Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HPBOSE 12th English Exam Date: हिमाचल के 2,300 परीक्षा केंद्रों इस दिन आयोजित होगी 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा..!

HPBOSE 12th English Exam Date: हिमाचल के 2,300 परीक्षा केंद्रों इस दिन आयोजित होगी 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा..!

HPBOSE 12th English Exam Date: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने 8 मार्च को रद्द हुई 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा अब 29 मार्च 2023 को प्रदेश भर के 2,300 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नियमित, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के कुल 93,494 विद्यार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा रद्द होने का कारण 7 मार्च को चंबा जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी थी। इस दौरान परीक्षा केंद्र स्टाफ ने गलती से 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के प्रश्नपत्र खोल दिए थे। इसकी शिकायत बोर्ड प्रबंधन को ई-मेल के माध्यम से मिली थी, जिसके बाद बोर्ड ने एग्जाम मित्र मोबाइल ऐप पर अपलोड वीडियो के आधार पर इसकी पुष्टि की और परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह से टकराव के चलते ऊंचा हुआ सुखविंदर सिंह सुक्खू का कद

HPBOSE 12th English Exam Date

HPBOSE 12th English Exam Dateहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेगुलर, कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और एसओएस के सभी परीक्षार्थी एक साथ इस परीक्षा में शामिल होंगे।

इस नए शेड्यूल के साथ, बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। विद्यार्थियों और अभिभावकों से अनुरोध है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी अपडेट पर नजर रखें।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now