HPCET Result 2025: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (HPCET) 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है। HPCET Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उलेखनीय है कि बीते 17 मई 2025 को आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में बीटेक, बी फार्मेसी, बीटेक/बी फार्मेसी (दोनों), एमसीए, एमबीए/एमबीए टूरिज्म, एमएससी फिजिक्स, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, और बीएससी एचएमसीटी/बीएचएमसीटी के लिए कुल 9,302 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
बीटेक परीक्षा में गोपाल कृष्ण ने 600 में से 455 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बी फार्मेसी में पार्थ पंडित ने 600 में से 482 अंक लाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
कोर्स-वार टॉपर्स
- एमबीए: गीतिका ने 300 में से 235 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
- एमसीए: अभिषेक ने 300 में से 206 अंक लाकर पहली रैंक हासिल की।
- बीएससी एचएमसीटी: सलोनी ने 100 में से 30 अंक प्राप्त किए।
- बीएचएमसीटी: ध्रुव ठाकुर ने 100 में से 23 अंक हासिल किए।
- एमएससी फिजिक्स: कंचन शर्मा ने 100 में से 29.75 अंक लाकर टॉप किया।
- एमएससी पर्यावरण विज्ञान: अंकिता जम्वाल ने 100 में से 39 अंक प्राप्त किए।
इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) का प्रावधान भी लागू था।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि HPCET Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन और उपस्थिति
HPCET-2025 का आयोजन 17 मई को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 16 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके लिए कुल 10,517 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिनमें से 9,302 ने परीक्षा दी, जबकि 1,215 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कोर्स-वार उपस्थिति इस प्रकार रही:
- बीटेक और बी फार्मेसी: 8,583 अभ्यर्थी
- एमसीए: 307 अभ्यर्थी
- एमबीए और एमबीए टूरिज्म: 329 अभ्यर्थी
- बीएचएमसीटी और बीएससी एचएमसीटी: 52 अभ्यर्थी
- एमएससी फिजिक्स: 19 अभ्यर्थी
- एमएससी पर्यावरण विज्ञान: 12 अभ्यर्थी
काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
परिणाम घोषित होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। तकनीकी विश्वविद्यालय जल्द ही ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।
-
Top 5 Most Affordable Bikes: भारत में सबसे किफायती सिंगल-चैनल ABS वाली 5 मोटरसाइकिल, सेफ्टी और स्टाइल का शानदार मेल..!
-
RBI Repo Rate: आरबीआई ने दी खुशखबरी, रेपो रेट में की 0.50% की कटौती, सस्ते होंगे होम लोन
-
SSC Recruitment 2025: 2423 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं-12वीं, बैचलर पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका..!










