Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND-PAK Tension: हिमाचल के ऊना में मिले मिसाइल के टुकड़े, डमटाल में मिला पाकिस्तान के ढेर ड्रोन का मलबा

IND-PAK Tension: हिमाचल के ऊना में मिले मिसाइल के टुकड़े, डमटाल में मिला पाकिस्तान के ढेर ड्रोन का मलबा

IND-PAK Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के गगरेट और अंब उपमंडल के गैर-आबादी वाले इलाकों में मिसाइल या रॉकेट जैसे संदिग्ध धातु के टुकड़े मिले हैं, जबकि पंजाब-हिमाचल सीमा के पास डमटाल में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, लेकिन प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

IND-PAK Tension: ऊना में मिसाइल जैसे टुकड़ों ने बढ़ाई चिंता

जानकारी के मुताबिक 9-10 मई की रात करीब 1:30 बजे ऊना जिले के गगरेट उपमंडल के पिरथीपुर और अंब उपमंडल के भरवाईं क्षेत्र के बेहड़भटेड़ गांव में गैर-आबादी वाले क्षेत्र में धातु के संदिग्ध टुकड़े मिले। स्थानीय लोगों ने इन टुकड़ों को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जो प्रारंभिक जांच में मिसाइल या रॉकेट के हिस्सों जैसे प्रतीत हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  National Herald न्यूजपेयर की एक कॉपी प्रिंट करवा कर जनता के बीच छल कपट का खेल : रणधीर

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सुरक्षित किया और विशेषज्ञ टीम को जांच के लिए बुलाया। प्रारंभिक निरीक्षण में ये टुकड़े निष्क्रिय पाए गए हैं, और अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने को कहा है।

IND-PAK Tension: डमटाल में ढेर ड्रोन का मलबा 

वहीँ दूसरी ओर, पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित कांगड़ा जिला के डमटाल थाना क्षेत्र के माजरा गांव में शनिवार सुबह 5:00 बजे भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह इलाका पठानकोट एयर बेस के नजदीक है, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हिमाचल की 5 बीघा भूमि नियमितीकरण नीति पर यथास्थिति बरकरार

डमटाल थाना प्रभारी कल्याण सिंह, (पंजाब पुलिस) और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंचे और सेना ने ड्रोन के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। सेना इसकी गहन जांच कर रही है ताकि ड्रोन के उद्देश्य और इसके पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके।

बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 इलाकों में ड्रोन हमले किए। पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन से करीब 25 धमाके दर्ज किए गए, जिसने सीमावर्ती इलाकों में तनाव को और बढ़ा दिया। हिमाचल और पंजाब में हुई इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है।
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now