Himachal Budget 2025: हिमाचल में बजट सत्र को लेकर सियासी हलचल तेज, जयराम ने उठाए कई सवाल..!

Photo of author

Tek Raj


Himachal Budget 2025: हिमाचल में बजट सत्र को लेकर सियासी हलचल तेज, जयराम ने उठाए कई सवाल..!

Himachal Budget 2025: हिमाचल प्रदेश में आगामी बजट सत्र को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। विपक्ष और सरकार के बीच टकराव का नया मोर्चा खुल चुका है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार सदन में जवाब देने से बचने के लिए बजट सत्र की अवधि को सीमित कर रही है, ताकि विपक्ष के द्वारा उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा न हो सके।

kips600 /></a></div><h3><strong>सत्र को छोटा करने का आरोप</strong></h3><p>शिमला के कालीबाड़ी हॉल में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर उन्हें<a href= सदन में जवाब देना मुश्किल हो सकता है। यही कारण है कि सरकार ने सत्र को छोटा करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्र के चार दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और चार दिन बजट पर चर्चा में ही निकल जाएंगे, जिससे विपक्ष के पास कोई और महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का समय नहीं रहेगा।

भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और नशे के खिलाफ विपक्ष का हमला

जयराम ठाकुर ने प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नशे की बढ़ती समस्या और कर्मचारियों के मुद्दों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, युवाओं को नशे के जाल में फंसाया जा रहा है और चिट्टे जैसी खतरनाक ड्रग्स के कारण कई युवा अपनी जान गवा रहे हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है और आउटसोर्स कर्मियों को महीनों तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र से मिलने वाली विकास राशि को केवल वेतन और पेंशन पर खर्च कर रही है, जिससे विकास कार्य ठप हो गए हैं। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह सरकार न तो युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर है और न ही कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है।

सत्र बढ़ाने की मांग

जयराम ठाकुर ने सरकार से बजट सत्र को बढ़ाने की मांग की, ताकि प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा हो सके। उन्होंने कहा, “अगर सरकार सच में पारदर्शिता में विश्वास रखती है, तो उसे विपक्ष के सवालों का सामना करने से डरना नहीं चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नशे की समस्या और कर्मचारियों के अधिकारों पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए, लेकिन सरकार इन मुद्दों से बच रही है।

हिम केयर योजना में बदलाव पर सवाल

जयराम ठाकुर ने सरकार की हिम केयर योजना में बदलाव को लेकर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि सरकार इस योजना का स्वरूप बदलने की तैयारी कर रही है, जिससे आम आदमी को नुकसान होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस योजना में अपना नाम जोड़ने की कोशिश कर रही है और इसके लिए मौजूदा प्रारूप में बदलाव किए जा रहे हैं। जयराम ठाकुर ने सरकार से मांग की कि हिम केयर योजना को अपने पुराने स्वरूप में ही चलाया जाए, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकें।

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना

महिला दिवस के अवसर पर जयराम ठाकुर ने देशभर की महिलाओं को बधाई दी और केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय को ऐतिहासिक करार दिया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example