Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: जयराम का सुक्खू सरकार पर निशाना, कहा-‘विमल नेगी मामले में CBI जांच को बाधित करने की साजिश’ तार ऊंची कुर्सियों तक

Himachal News की सुक्खू सरकार पर जयराम का हमला: Atal Medical University शिफ्ट करने का फैसला 'संकीर्ण सोच' का प्रतीक, आपदा प्रभावितों की अनदेखी जारी

Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में शिमला से जारी एक बयान में सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। ठाकुर ने कहा कि इस मामले में सरकार सीबीआई जांच को रोकने के लिए हर संभव हथकंडे अपना रही है, जो देश के इतिहास में पहली बार देखा गया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस मामले में किन लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है कि पूरी सरकार छटपटा रही है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके संरक्षण में काम करने वाले अधिकारी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले इस मामले में संदेह था, लेकिन अब सरकार का रवैया देखकर लगता है कि विमल नेगी की मौत या हत्या में सरकार की गहरी संलिप्तता है। खासकर, एक महत्वपूर्ण सबूत पेन ड्राइव को थाने में फॉर्मेट करने का मामला सामने आया, जिसमें एक पुलिसकर्मी जेल में है।

इसे भी पढ़ें:  FIR On Anjana Om Kashyap: शिमला में टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला.?

ठाकुर ने सवाल किया कि जब पुलिस खुद इस गलती को स्वीकार करती है, तो वह सीबीआई जांच पर कैसे उंगली उठा सकती है। उन्होंने कहा कि मछुआरों की बनाई वीडियो से यह सत्य सामने आया, लेकिन न जाने कितने और राज पुलिस ने अपने आकाओं को बचाने के लिए दबा दिए।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर कुछ अधिकारी सीबीआई जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे न केवल हिमाचल पुलिस की साख दांव पर है, बल्कि उच्च न्यायालय की गरिमा पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो रही है। उन्होंने कहा कि पेन ड्राइव फॉर्मेट करने के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की? मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के जाल में फंस चुके हैं और उनकी कठपुतली बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश में केवल किसान ही खरीद सकते हैं जमीन, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

ठाकुर ने बताया कि विमल नेगी के लापता होने के बाद से उनके परिवार ने पेखु बेला प्रोजेक्ट से इस मामले के तार जुड़े होने का शक जताया था। शव मिलने पर परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की, जिसके लिए कैंडल मार्च और कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में परिवार को जांच में सहयोग का भरोसा दिया था, लेकिन ठाकुर का आरोप है कि सरकार ने हर स्तर पर अड़चनें डालीं। हाईकोर्ट ने शिमला पुलिस के रवैये को देखते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए और यह स्पष्ट किया कि इसमें हिमाचल का कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा। फिर भी, सरकार जांच में बाधा डाल रही है।

इसे भी पढ़ें:  NCB ने हिमाचल की इस दवा कंपनी के पार्टनर को किया गिरफ्तार, कफ सिरप के नाम पर चला रखा था नशे का कारोबार..!

‘साजिश के तार ऊंची कुर्सियों तक’
जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी की मौत में साजिश के तार बहुत गहरे हैं और ऊंची कुर्सियों से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री न तो दोषियों को सजा दिला पाए और न ही उन्हें महत्वपूर्ण पदों से हटा पाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस व्यवस्था पतन का दौर अब बंद होना चाहिए, नहीं तो दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल