Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि देवभूमि की बेटी ममता वर्मा को देश के प्रमुख सरकारी न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इस ऊंचे पद पर पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ हिमाचल का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश में प्रदेश की बेटियों की क्षमता और प्रतिभा का डंका बजाया है।
ममता वर्मा भारतीय सूचना सेवा (IIS) की 1994 बैच की वरिष्ठ अधिकारी हैं। वह शिमला, हिमाचल प्रदेश की निवासी हैं। उन्होंने शिमला स्थित लोरेटो कॉन्वेंट और सैंट बीड्स कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की है। वर्तमान में वह केंद्रीय पंचायतीराज विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थीं।
हिमाचल की बेटी ममता वर्मा को मिला डीडी न्यूज के महानिदेशक का प्रभार, 1994 बैच की #IIS अधिकारी हैं ममता वर्मा…#MamtaVerma #DDNews #DirectorGeneral #IISOfficer #WomenInLeadership @prasarbharati pic.twitter.com/NmLoC8oc2C
— DD News Himachal (@DDNewsHimachal) January 2, 2026
ममता वर्मा ने अपने लंबे करियर में उन्होंने मीडिया, जनसंचार और सूचना प्रसारण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। डीडी न्यूज़ की कमान संभालने से पहले वह केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थीं, जहां उनकी कार्यशैली और योगदान की हर तरफ तारीफ हुई।
इस नियुक्ति पर चंडीगढ़ स्थित अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के चेयरमैन एवं पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश) के प्रभारी राजेश ठाकुर ने हार्दिक खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि ममता वर्मा की यह उपलब्धि हिमाचल की हर बेटी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उनकी दूरदृष्टि, अनुभव और समर्पण से सार्वजनिक प्रसारण के क्षेत्र को नई ऊंचाइयां और मजबूती मिलेगी। राजेश ठाकुर ने देवभूमि हिमाचल के सभी निवासियों की ओर से ममता वर्मा को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके कार्यकाल के उज्ज्वल और सफल रहने की कामना की।











