Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MLA Hansraj Obscene Chat Controversy: युवती के शोषण मामले में हंसराज के बाद इस भाजपा विधायक से सख्ती से पूछताछ, होटल बुकिंग से खुला नया रहस्य..!

MLA Hansraj Obscene Chat Controversy: युवती के शोषण मामले में हंसराज के बाद इस भाजपा विधायक से सख्ती से पूछताछ, होटल बुकिंग से खुला नया रहस्य..!

MLA Hansraj Obscene Chat Controversy: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक और बड़ा झटका लगने वाला है। चंबा जिले के चुराह से भाजपा विधायक डॉ. हंसराज पर POCSO एक्ट के तहत नाबालिग युवती के शारीरिक शोषण के गंभीर आरोपों की जांच चल रही है। अग्रिम जमानत की अवधि आज यानि शनिवार (22 नवंबर) समाप्त हो रही है, और विधायक को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश होना है। इस बीच, जांच के दौरान मंडी जिला से एक अन्य भाजपा विधायक का नाम भी इस विवाद में घिर गया है।

दरअसल, पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है कि पीड़ित युवती ने जिस होस्टल में शारीरक शोषण का जिक्र किया था, उसी डेट में चंडीगढ़ के होटल की बुकिंग भाजपा के एक अन्य विधायक के नाम पर पाई गई, जहां डॉ. हंसराज ठहरे थे। महिला थाना चंबा की पुलिस ने भाजपा विधायक से करीब छह घंटे तक सख्ती से पूछताछ की, हालांकि फिलहाल उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने को उठाए जा रहे प्रभावी कदम :- जय राम ठाकुर

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चंडीगढ़ के दो अलग-अलग होटलों में कमरों की बुकिंग उसी विधायक के नाम पर की गई थी। दोनों ही बार डॉ. हंसराज इन कमरों में ठहरे, जो शोषण के आरोपों से जुड़े हैं। सूत्रों के अनुसार, पहली बुकिंग फरवरी 2025 की है, जब युवती के आरोपों के मुताबिक घटना हुई थी। होटल रजिस्टरों में 20 फरवरी की एंट्री भी मिली है, जिसमें हंसराज की लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस ने दोनों होटलों से बुकिंग रिकॉर्ड जब्त कर लिया है।

सवाल उठ रहा है कि डॉ. हंसराज ने पहचान छिपाकर क्यों ठहरे? क्या यह जानबूझकर किया गया प्रयास था? चंबा पुलिस अब इसकी गहन जांच कर रही है। भाजपा विधायक और हंसराज के बीच दोस्ती का पुराना रिश्ता है, जो इस मामले को और पेचीदा बना रहा है।

इसे भी पढ़ें:  सुख-आश्रय विधेयक, 2023 से होगा अनाथ, निराश्रितों का भविष्य सुरक्षित व उज्ज्वल

वहीं दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छप्पी एक खबर के मुताबिक चंबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया, “होटल रिकॉर्ड से साफ है कि बुकिंग अन्य भाजपा  विधायक के नाम पर हुई थी। हमने उनसे विस्तृत पूछताछ की, लेकिन शोषण मामले में उनकी कोई सीधी संलिप्तता नहीं पाई गई। जांच जारी है, और सभी पहलुओं की पड़ताल हो रही है।”

क्या है मामला ?
बता दें कि चंबा की 22 वर्षीय युवती ने विधायक डॉ. हंसराज पर POCSO एक्ट की धारा 6 सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई है। युवती का दावा है कि नाबालिग होने के दौरान विधायक ने उसका बार-बार शारीरिक शोषण किया। इसके अलावा, अश्लील चैट और परिवार को डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए गए हैं।यह पहली बार नहीं है जब युवती ने आवाज उठाई।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने पटाखा फैक्टरी में हादसे पर शोक किया व्यक्त, हादसे की मंडलायुक्त से जांच के दिए आदेश

एक साल पहले भी उन्होंने डराने-धमकाने की शिकायत की थी, लेकिन बाद में बयान से पलट गईं। हाल ही में फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने फिर से आरोप दोहराए, जिसमें विधायक और उनके समर्थकों द्वारा परिवार पर प्रताड़ना का जिक्र किया। मामला हिमाचल प्रदेश महिला आयोग तक पहुंचा, जिसके बाद 8 नवंबर 2025 को POCSO के तहत FIR दर्ज हुई। युवती ने कहा, “मैं न्याय चाहती हूं। विधायक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, अब परिवार को भी निशाना बनाया जा

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल