Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

NCB Raid: कालाअम्ब में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: दो फार्मा कंपनियां सील, उद्योग जगत में हड़कंप

NCB Raid: कालाअम्ब में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: दो फार्मा कंपनियां सील, उद्योग जगत में हड़कंप

NCB Raid In Kala Amb: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फार्मास्युटिकल कंपनियों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई, लेकिन इसके पीछे के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों कंपनियां पहले भी विवादों में रही हैं और ड्रग विभाग ने इन पर भारी जुर्माना लगाया था।

NCB की टीम ने सुबह-सुबह इन कंपनियों पर छापेमारी की और दोनों इकाइयों को तत्काल सील कर दिया। इस कार्रवाई से कालाअम्ब के उद्योग जगत में हड़कंप मच गया है। स्थानीय उद्यमी और कर्मचारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर यह कार्रवाई क्यों की गई। हालांकि, जिला प्रशासन ने अभी तक इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जयराम का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला: दो साल का कार्यकाल नाकामियों का दस्तावेज

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं कंपनियां

जानकारी के अनुसार, ये दोनों फार्मा कंपनियां पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। ड्रग नियंत्रण विभाग ने इनके खिलाफ अनियमितताओं के चलते कार्रवाई की थी और लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

माना जा रहा है कि NCB की इस ताजा कार्रवाई के पीछे भी ऐसी ही गंभीर अनियमितताएं हो सकती हैं, जैसे कि प्रतिबंधित दवाओं का उत्पादन या वितरण। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इस छापेमारी और सीलिंग की कार्रवाई से कालाअम्ब के अन्य उद्योगों में भी बेचैनी बढ़ गई है। फिलहाल, NCB की ओर से इस कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now