Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Viral Video: हिमाचल में पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के पर्यटक की मौत, वीडियो वायरल

Viral Video: हिमाचल में पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के पर्यटक की मौत, वीडियो वायरल

Paragliding Accident Viral Video:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और दर्दनाक हादसे में गुजरात के 27 वर्षीय पर्यटक सतीश की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को धर्मशाला के पास इंद्रू नाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुआ, जहां सतीश पायलट सूरज के साथ टैंडम फ्लाइट पर थे। उड़ान शुरू होने के कुछ ही पल बाद उनका ग्लाइडर संतुलन खो बैठा और वे जमीन पर गिर पड़े, जिसका एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे तत्काल धर्मशाला के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं, पायलट सूरज का इलाज जारी है और वह स्थिर स्थिति में बताया जा रहा है।

कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाने के प्रभारी को हादसे की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और पर्यटन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें:  गायक मोहित चौहान की ओर से प्रदान की गई राहत सामग्री को मुख्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऐसी त्रासदी हुई हो। इसी साल जनवरी में भी गुजरात की एक महिला पर्यटक, खुशी भावसार, की उड़ान के दौरान गिरने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं ने राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Paragliding Accident Viral Video: 

सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ती चिंताएं

पिछले 30 महीनों में हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के दौरान 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग और पर्यटक प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पैराग्लाइडिंग साइट्स पर सख्त निगरानी और सुरक्षा मानकों को अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

इसे भी पढ़ें:  प्रशासनिक निर्देशों पर भारी पड़ी देव आस्था, देवलूओं की भीड़ ने पुलिस दल को भगाया

वायरल वीडियो और लगातार हो रही घटनाओं ने एडवेंचर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में बेहतर नियमों और निगरानी की जरूरत पर ध्यान खींचा है। हिमाचल पर्यटकों के लिए रोमांचक गंतव्य बना हुआ है, लेकिन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

बता दें कि इस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने मानसून के कारण 15 जुलाई से 15 सितंबर तक दो महीने के लिए राज्य में रोमांचक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां जारी अधिसूचना में कहा गया कि उल्लंघन करने पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल