Paragliding Accident Viral Video: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और दर्दनाक हादसे में गुजरात के 27 वर्षीय पर्यटक सतीश की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को धर्मशाला के पास इंद्रू नाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुआ, जहां सतीश पायलट सूरज के साथ टैंडम फ्लाइट पर थे। उड़ान शुरू होने के कुछ ही पल बाद उनका ग्लाइडर संतुलन खो बैठा और वे जमीन पर गिर पड़े, जिसका एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस हादसे में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे तत्काल धर्मशाला के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं, पायलट सूरज का इलाज जारी है और वह स्थिर स्थिति में बताया जा रहा है।
कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाने के प्रभारी को हादसे की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और पर्यटन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान ऐसी त्रासदी हुई हो। इसी साल जनवरी में भी गुजरात की एक महिला पर्यटक, खुशी भावसार, की उड़ान के दौरान गिरने से मौत हो गई थी। इन घटनाओं ने राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Paragliding Accident Viral Video:
हवाओं में मौत की छलांग, हिमाचल में पैराग्लाइडिंग हादसे में पर्यटक की मौत pic.twitter.com/11sBjbEM6z
— Prajasatta (@prajasattanews) July 15, 2025
सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ती चिंताएं
पिछले 30 महीनों में हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के दौरान 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा राज्य में एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय लोग और पर्यटक प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पैराग्लाइडिंग साइट्स पर सख्त निगरानी और सुरक्षा मानकों को अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
वायरल वीडियो और लगातार हो रही घटनाओं ने एडवेंचर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में बेहतर नियमों और निगरानी की जरूरत पर ध्यान खींचा है। हिमाचल पर्यटकों के लिए रोमांचक गंतव्य बना हुआ है, लेकिन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
बता दें कि इस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने मानसून के कारण 15 जुलाई से 15 सितंबर तक दो महीने के लिए राज्य में रोमांचक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां जारी अधिसूचना में कहा गया कि उल्लंघन करने पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
-
Mandi News: उपलब्धि ! महाराष्ट्र के सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल हुई हिमाचल के पवन चौहान की बाल कविता..
-
Kangra News: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद विभाग ने बंद किया शाहनहर के नीचे अवैध खनन माफिया द्वारा बनाया गया रास्ता
-
Himachal News: केंद्र सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा आपदा प्रभावितों के लिए जमीन और मुआवजे का मुद्दा..!
-
डिजिटल युग में कंटेंट क्रिएशन बन गया है करियर का शानदार विकल्प, भारत की इन महिला यूट्यूबर्स ने बनाई अपनी पहचान
-
Sovereign Gold Bonds: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न, RBI ने दिया बड़ा अपडेट..!
-
Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला: बिल्डर्स दिवालिया कानून के बहाने उपभोक्ता अदालतों के जुर्माने से नहीं बच सकते..!
-
Bhasma Aarti Performed at Ujjain’s Mahakaleshwar Temple on First Monday of Sawan











