Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Pratibha Ranta: जानिए कौन है लापता लेडीज’ में ‘जया’ बन छा गई हिमाचल की बेटी प्रतिभा रांटा,

Pratibha Ranta: जानिए कौन है लापता लेडीज' में 'जया' बन छा गई हिमाचल की बेटी प्रतिभा रांटा,

Pratibha Ranta’ Movie Laapataa Ladies In Oscar 2025: फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में ऑफिशियल एंट्री हो चुकी है। इस खबर से फिल्ममेकर किरण राव (Kiran Rao) और फिल्म की कास्ट के अलावा इनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। काफी छोटे बजट में बनाई गई है इस फिल्म की शूटिंग भोपाल (Bhopal), सीहोर (Sehore) और आसपास के जगहों पर हुई है। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) की बात करे तो वह हिमाचल प्रदेश से संबध रखती है।

बता दें कि आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस (Produced by Aamir Khan) और किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज में प्रतिभा रांटा ने जया का किरदार निभाया था। फिल्म में नितांशी गोयल,स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन ने अहम रोल प्ले किया है। इससे अलावा  प्रतिभा को संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी देखा गया था। हालांकि लापता लेडीज फिल्म के बाद ही यह काफी चर्चित हुई है जिससे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ी है।  चलिए आज इस खबर के माध्यम से इनके बारे में जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Bus Accedent: सोलन के कुनिहार से प्रयागराज कुंभ गई बस हुई हादसे का शिकार, 26 लोग घायल

आखिर कौन है प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta).?

उल्लेखनीय है कि 24 वर्षीय प्रतिभा रांटा, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला जिले के टिक्कर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टिक्कर में हासिल की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए शिमला चली गईं। प्रतिभा ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, चेल्सी से शिक्षा ग्रहण की और मुंबई में उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्म निर्माण में ग्रेजुएशन किया।

Pratibha Ranta की एक्टिंग करियर में शुरुआत

प्रतिभा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2020-2021 में टीवी शो “कुर्बान हुआ” से की, जहाँ उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। हालांकि, शो को कम रेटिंग के कारण सितंबर 2021 में बंद कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने “आधा इश्क” नामक एक अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू ने प्रशासनिक सुधारों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, सोलन-परवाणु फोरलेन सहित इन मुद्दों को लेकर दिया बड़ा बयान

Pratibha Ranta के फिल्मी सफर का आगाज़

मार्च 2023 में, प्रतिभा ने (Pratibha Ranta’s First Movie) अपनी पहली फिल्म “लापता लेडीज़” (Laapataa Ladies Film) में युवा सितारों स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल के साथ अभिनय किया। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को आलोचकों और दर्शकों ने एक साथ सराहा। “लापता लेडीज़” की ओटीटी रिलीज ने उन्हें और अधिक लोकप्रियता दिलाई।

इसके बाद, प्रतिभा संजय लीला भंसाली की (Sanjay Leela Bhansali’s Heeramandi) बहुचर्चित फिल्म “हीरामंडी” में नजर आईं, जहां उन्होंने संजीदा शेख के किरदार वहीदा की बेटी शमा की भूमिका निभाई। प्रतिभा की प्रतिभा और मेहनत उन्हें भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में एक उभरती हुई सितारे के रूप में स्थापित कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  अजय देवगन की प्रतीक्षित फिल्म "Son Of Sardaar 2" 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी, पर मुश्किलें पहले से शुरू
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now