Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Ragging in Bahara University: बहारा युनिवर्सटी में जूनियर छात्र से रैगिंग, तीन छात्र गिरफ्तार

Ragging in Bahara University: बहारा युनिवर्सटी में जूनियर छात्र से रैगिंग, तीन छात्र गिरफ्तार

Ragging in Bahara University: सोलन जिला वाकनाघाट में स्थित बहारा युनिवर्सटी में रैगिंग का मामला सामने आया है। विवि में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस थाना में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  बता दें कि इस मामले में सोमवार को विवि में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई थी, लेकिन इसमें सीनियर छात्र नहीं पहुंचे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक रजत कुमार, निवासी तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने ने पुलिस थाना में दी शिकायत में बताया कि होस्टल के कमरा नंबर 216 में मानिक और कारण दो लड़के आए तुझे कमरा नंबर 416 में सीनियर बुला (Ragging in Bahara University) रहे हैं। रजत ने जब जाने से मना किया तो वह दोनों उसे जबरदस्ती वहां ले गए।

जहाँ पर कार्तिक,चिराग,कारण डोगरा दिव्यांश सहित कुछ अन्य लडके भी मौजूद थे। उक्त युवकों ने इसे शराब पीने को बोला तो मना किकरने पर इसे लात-घूसो औऱ बेलट के साथ मारने लगे। युवक ने बताया कि इन सभी ने इसे पूरी रात कमरे में बन्द रखा और सुबह तक इसके साथ रैगिंग और मारपीट करते रहे।

इसे भी पढ़ें:  HP Co-Operative Societies Rules: हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: सहकारी समिति के चुनाव में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं

पुलिस नने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर करण डोगरा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र दर्शन कुमार, निवासी – टोरी सनेत्र, पी.ओ. रामनगर, पी.एस. रामनगर, जिला उधमपुर, जम्मू और कश्मीर, चिराग राणा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र हेमराज, निवासी – गांव कोट, पी.ओ. चुनाहन, तहसील बल्ह, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, दिव्यांश (उम्र 19 वर्ष)पुत्र रवि कांत , निवासी – वी.पी.ओ. भोट्टा, तहसील बडसर, जिला हमीरपुर, को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में HRTC कर्मचारियों के 29 लाख हड़पने वाले तत्कालीन सीनियर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध विजिलेंस में FIR दर्ज
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now