HP Trainee Doctor Molestation Case: हिमाचल प्रदेश के नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर ने अस्पताल में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ सहित गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस शिकायत में करीब कुल 19 प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर कर समर्थन जताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78 और 79 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला करीब एक सप्ताह पहले तब सामने आया जब एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़छाड़ और नंबर मांगने जैसे अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए। पीड़िता ने इस बारे में अन्य छात्राओं से चर्चा की, जिसके बाद करीब 18 अन्य छात्राओं ने भी गार्ड के खिलाफ समान शिकायतें सामने रखीं।
शिकायत मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को निलंबित कर दिया। साथ ही, कॉलेज की आंतरिक जांच समिति ने मामले की गहन जांच की और अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। बताया जा रहा है कि जिस सिक्योरिटी गार्ड पर आरोप लगे हैं, वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को पीड़िता के बयान अदालत में दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके। वहीं, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की कि कॉलेज की जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीत ढिल्लो ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया, आंतरिक जांच समिति ने तुरंत जांच शुरू की। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस तरह के मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- Surya Grahan 2025: क्या भारत में नहीं दिखेगा 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण ? जानें कहां और कब होगा यह नजारा..
- Success Story: चंडी की बेटी नेहा ने रचा इतिहास, गाँव से निकलकर बनीं डॉक्टर, अब बाबा हरिपुर PHC में करेंगी सेवा
- Siachen Avalanche: सियाचिन में भीषण हिमस्खलन! 3 जवान शहीद, 12,000 फुट की ऊंचाई पर हुआ हादसा
- Bomb Threat: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बम की धमकी से अफरा-तफरी, तमिलनाडु से जुड़ा है मामला











