Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Trainee Doctor Molestation Case: 19 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड निलंबित

HP Trainee Doctor Molestation Case: 19 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सिक्योरिटी गार्ड निलंबित

HP Trainee Doctor Molestation Case: हिमाचल प्रदेश के नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर ने अस्पताल में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ सहित गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस शिकायत में करीब कुल 19 प्रशिक्षु छात्राओं ने भी हस्ताक्षर कर समर्थन जताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78 और 79 के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला करीब एक सप्ताह पहले तब सामने आया जब एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़छाड़ और नंबर मांगने जैसे अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए। पीड़िता ने इस बारे में अन्य छात्राओं से चर्चा की, जिसके बाद करीब 18 अन्य छात्राओं ने भी गार्ड के खिलाफ समान शिकायतें सामने रखीं।

इसे भी पढ़ें:  शिमला की पुरानी रौनक पर संकट, गाड़ियों और कूड़े ने रोकी राह, Himachal Pradesh High Court ने लिया कड़ा संज्ञान लेते हुए मांगी रिपोर्ट

शिकायत मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी गार्ड को निलंबित कर दिया। साथ ही, कॉलेज की आंतरिक जांच समिति ने मामले की गहन जांच की और अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी। बताया जा रहा है कि जिस सिक्योरिटी गार्ड पर आरोप लगे हैं, वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

सिरमौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। गुरुवार को पीड़िता के बयान अदालत में दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके। वहीं, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की कि कॉलेज की जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट में किया बदलाव

मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संगीत ढिल्लो ने बताया कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया, आंतरिक जांच समिति ने तुरंत जांच शुरू की। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस तरह के मामलों को लेकर बेहद गंभीर है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now