Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla Ropeway: शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे, पर्यटन को लगेंगे पंख..!

Shimla Ropeway: शिमला में बनेगा देश का सबसे बड़ा 14 किलोमीटर लंबा रोपवे

Shimla Ropeway News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला देश का सबसे लंबा रोपवे (Ropeway) बनेगा। इससे यातायात की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा। बुधवार को शिमला में रोपवे और रेपिड सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा संगोष्ठी के बाद उन्होंने यह बात कही।

शिमला इनोवेटिव अर्बन ट्रांसपोर्टेशन रोपवे पर आयोजित “सिंपोजियम” कार्यक्रम में के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शिमला में बनने वाला रोपवे दुनिया का दूसरा जबकि भारत का पहला सबसे बड़ा रोपवे में होगा। 1,734 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे में 220 के करीब ट्रॉली लगाई जाएगी और 14 स्टॉपेज बनाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल में बारिश ने फिर मचाई तबाही, एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत, 17 मकान ढहे

यहां पर लोगों को ईको फ्रेंडली, यातायात की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसकी सारी औपचारिकताएं तेज गति से पूरी की जा रही हैं। इस प्रोजैक्ट को 5 साल में पूरा करने की योजना है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक हरीश जनार्था, नगर निगम मेयर सुरेन्द्र चौहान सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

यह रोपवे (Shimla Ropeway) तारा देवी से ओल्ड बस स्टैंड, टूटीकंडी, 102 टनल, विक्ट्री टनल, आईजीएमसी, संजौली, नवबहार से सचिवालय तक ये रोपवे जाएगा। रोप वे प्रोजेक्ट वर्ष के अंत या नए साल तक निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। दो साल में पहले चरण का कार्य खत्म होगा। जबकि पांच सालों में प्रोजेक्ट को पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: पटवारी कानूनगो के निजी मोबाइल व इंटरनेट के सहारे हिमाचल का राजस्व विभाग

उल्लेखनीय है कि शिमला में बढ़ती वाहनों की संख्या शहर में यातायात एक बड़ी समस्या बन गई है, जिससे निजात दिलाने के लिए सरकार शहर में रोपवे बनाने जा रही है, जो देश का सबसे लंबा रोपवे प्रोजेक्ट होगा। ट्रैफिक के अलावा रोपवे निर्माण से पर्यटन और ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिलेगा। इसिलिए रोपवे और रेपिड सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित संगोष्ठी में 14 किलोमीटर लंबे बनने वाले रोपवे प्रोजक्ट को लेकर मंथन किया गया।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: समेज त्रासदी में लापता हुए दो लोगों के शव हुए बरामद..! प्रदेश में 45 लोग अभी भी लापता
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.