Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल में शिक्षकों की ऑनलाइन हाज़िरी पर सख्त आदेश!

Himachal News: हिमाचल में शिक्षकों की ऑनलाइन हाज़िरी पर सख्त आदेश!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अब अनिवार्य कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सभी जिला उपनिदेशकों को मोबाइल एप का उपयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस प्रणाली का सख्ती से पालन कराने के लिए पत्र जारी किया है। शिक्षकों को पहले अपनी हाजिरी दर्ज करनी होगी, फिर अपनी कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।

इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों का रियल-टाइम डेटा एकत्र किया जाएगा। यदि कोई शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं देता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  नेताओं के आशीर्वाद से नहीं, लोगों की फीडबैक से मिलेगा टिकट :- प्रतिभा सिंह

गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों में लगभग आठ लाख विद्यार्थियों और 80 हजार शिक्षकों का डेटा यू-डाइस पोर्टल पर उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों पर यह प्रणाली लागू की गई है, जिससे शिक्षा विभाग स्कूलों की उपस्थिति को प्रभावी ढंग से मॉनिटर कर सकेगा।

जानिए ये ऐप कैसे करेगा कार्य

बता दें कि जैसे ही शिक्षकों ने मोबाइल एप से हाजिरी दर्ज की, डेटा तुरंत विद्या समीक्षा केंद्र में ट्रांसफर हो जाएगा, जिससे निदेशालय के अधिकारी इसे अपने कंप्यूटर सिस्टम से भी मॉनिटर कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने यह प्रणाली अगस्त में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों के बाद लागू की गई है, लेकिन कुछ स्कूलों में इसका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब इसे लागू करने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए है।

इसे भी पढ़ें:  विधानसभा मैन हैंडलिंग प्रकरण को लेकर बिफरी NSUI,
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now