Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Tejas Pilot Namansh Syal: पिता को यूट्यूब पर देखना था बेटे का शानदार शो , दिख गया दर्दनाक हादसा..!

Tejas Pilot Namansh Syal: पिता को यूट्यूब पर देखना था बेटे का शानदार शो , दिख गया दर्दनाक हादसा..!

Tejas Pilot Namansh Syal: दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान की दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल के पिता जगन नाथ स्याल के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं थी। हैरानी की बात यह है कि हादसे से महज कुछ घंटे पहले ही नमांश ने अपने पिता से फोन पर बातचीत में कहा था कि वे टीवी या यूट्यूब पर उनका एयर शो प्रदर्शन जरूर देखें। लेकिन जब पिता ने ऑनलाइन वीडियो खोजना शुरू किया, तो उन्हें बेटे के शानदार एक्रोबेटिक्स के बजाय तेजस के क्रैश की दर्दनाक खबरें देखने को मिलीं।

मीडिया से बात करते हुए जगन नाथ स्याल ने बताया कि शुक्रवार को उनकी बेटे से आखिरी बातचीत हुई थी। नमांश ने उत्साहित होकर कहा था कि वह दुबई एयर शो में प्रदर्शन करने वाला है और पिता से अनुरोध किया था कि वे इसे ऑनलाइन जरूर देखें। शाम करीब 4 बजे, जब जगन नाथ ने एयर शो के वीडियो ढूंढने के लिए यूट्यूब खोला, तो उनकी नजर सीधे तेजस क्रैश की खबर पर पड़ी। घबराए हुए पिता ने तुरंत अपनी बहू को फोन किया, जो खुद भी वायुसेना में विंग कमांडर हैं, ताकि स्थिति की सही जानकारी ले सकें।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सुप्रीम कोर्ट ने हिमुडा पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना, निजी कंपनी से मिलीभगत, हाईकोर्ट को दिया धोखा

फोन के कुछ ही मिनटों के भीतर छह वायुसेना अधिकारी उनके घर पहुंचे। अधिकारियों के आगमन ने ही उनके सबसे बुरे डर को सच साबित कर दिया। अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नमांश दुर्घटना में शहीद हो गए हैं। नमांश के माता-पिता इस समय तमिलनाडु के कोयंबटूर में हैं, जहां वे अपनी सात साल की पोती आर्या की देखभाल करने गए थे।

बता दें कि नमांश स्याल की प्रारंभिक शिक्षा डलहौजी, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट, धर्मशाला और सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में हुई। इसके बाद उन्होंने एनडीए पास किया और 2009 में भारतीय वायुसेना में कमीशंड अधिकारी के रूप में शामिल हुए। उनकी पत्नी स्वयं एक सेवानिवृत्त विंग कमांडर हैं और उनकी सात वर्षीय बेटी है। वर्तमान में नमांश पत्नी व बेटी के साथ कोलकाता रहते थे।  उनके पिता के अनुसार, नमांश बचपन से ही मेधावी छात्र थे और उनमें बड़े सपने देखने तथा उन्हें पूरा करने का जज्बा था। उनकी शहादत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है, जिसमें उनकी मां वीना स्याल गहरे सदमे में हैं।

इसे भी पढ़ें:  Cement Prices Increase: नए साल पर महंगाई का जोरदार झटका, हिमाचल में सीमेंट 10 रुपये महंगा, और बढ़ोतरी की आशंका!

 

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल