Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kalka-Shimla Railway Track: कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पांच दिन बाद फिर दौड़ीं ट्रेनें, बारिश ने बढ़ाई थी मुश्किलें

Kalka-Shimla Railway Track: कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर पांच दिन बाद फिर दौड़ीं ट्रेनें, बारिश ने बढ़ाई थी मुश्किलें

Kalka-Shimla Railway Track हिमाचल प्रदेश के मशहूर कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को पांच दिन के अंतराल के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया। भारी बारिश के कारण ट्रैक पर आए मलबे और अन्य बाधाओं के बाद रेल सेवाएं ठप हो गई थीं, लेकिन अब ट्रैक को पूरी तरह सुचारू कर लिया गया है। शनिवार को तीन ट्रेनें कालका से शिमला की ओर रवाना हुईं, हालांकि यात्रियों की संख्या अभी काफी कम देखी जा रही है।

बारिश ने रोका था रास्ता
31 अगस्त और 1 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश ने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक को बुरी तरह प्रभावित किया था। भारी बारिश के कारण ट्रैक पर मलबा, पत्थर और पेड़ गिर गए थे, साथ ही तेज बहाव के साथ मिट्टी भी रेल पटरियों पर जमा हो गई थी। इस वजह से रेलवे प्रशासन ने 5 सितंबर तक कालका से शिमला और शिमला से कालका के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था।

इसे भी पढ़ें:  Sukhu Government One Year: सीएम सुक्खू बोले- 1 साल में व्यवस्था परिवर्तन, 4 साल में हिमाचल को बनाएंगे आत्मनिर्भर

ट्रैक बहाल, यात्रा शुरू
लगातार मरम्मत और सफाई कार्य के बाद रेलवे ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू कर लिया गया है। शनिवार को ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, बारिश के बाद यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक अब पूरी तरह से सुरक्षित है और ट्रेनें निर्बाध रूप से चल रही हैं। बता दें की  कालका-शिमला रेलवे, जो अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शा मिल है, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now