Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां वन विभाग की विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए राज्य में वन क्षेत्र को विस्तार देने और संरक्षित करने के लिए महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों व पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हें वन संरक्षण में सेवा प्रदान करने के लिए उचित प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी और राज्य सरकार ने इस संबंध में 100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
