Himachal News: हिमाचल प्रदेश में भाई दूज के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। एचआरटीसी ने इस दिन महिलाओं को अपनी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का फैसला लिया है। निगम प्रबंधन ने चालकों और परिचालकों को सख्त हिदायत दी है कि हर स्टॉप पर महिलाओं के लिए बस जरूर रोकी जाए, जैसा कि रक्षा बंधन पर होता है।
अगर कोई शिकायत मिलती है कि चालक या परिचालक ने नियम का पालन नहीं किया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।एचआरटीसी के अधिकारियों ने कहा है कि यह सुविधा सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक लागू रहेगी। यानी दिन के वक्त महिलाएं बिना किसी किराए के बसों में सफर कर सकेंगी। लेकिन सूर्यास्त के बाद उन्हें पहले की तरह आधा किराया देना होगा। एचआरटीसी पहले से ही महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट देता आया है।
उल्लेखनीय है कि भाई दूज, या रक्षाबंधन पर अक्सर प्रदेश से चंडीगढ़ या दिल्ली जैसे बाहरी इलाकों की यात्रा के दौरान किराए को लेकर विवाद हो जाते थे। अब निगम ने इसको लेकर भी साफ कर दिया है कि यह मुफ्त यात्रा की सुविधा सिर्फ हिमाचल की सीमा तक और दिन के समय ही मिलेगी। बसों में सूरज ढलने के बाद निगम की बसों में महिलाओं से पहले की तरह आधा किराया लिया जाएगा। बता दें कि एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।










