SER Railway Vacancy 2024: साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1785 पदों पर शुरू किए आवेदन

Photo of author

Tek Raj


SER Railway Vacancy, Railway Recruitment 2023: Railway Jobs 2023 : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में निकली भर्तियां Indian Railway Recruitment 2024

SER Railway Vacancy: सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में साउथ ईस्टर्न रेलवे ने (Railway Latest Bharti 2024) विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट में अप्रेंटिस की 1700 से अधिक भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी 28 नवंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट iroams.com पर शुरू हो गई है। इस भर्ती (Railway Recruitment 2024) में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।

kips600 /></a></div><p>अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है। नीचे इस भर्ती <strong>(Railway Jobs 2024)</strong> से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने के तरीके को विस्तार से बताया गया है।</p><h2><strong>SER Railway Vacancy का विवरण</strong></h2><ul><li><strong>पद का नाम</strong>: अप्रेंटिस</li><li><strong>कुल पद</strong>: 1785</li></ul><h2><strong>SER Railway Vacancy शैक्षिक योग्यता</strong></h2><p>इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास:</p><ol><li><strong>दसवीं कक्षा</strong>: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।</li><li><strong>आईटीआई डिप्लोमा</strong>: संबंधित ट्रेड में प्रमाणित डिप्लोमा अनिवार्य है।</li></ol><h2><strong>SER Railway Vacancy </strong><strong>आयु सीमा</strong></h2><ul><li><strong>न्यूनतम आयु</strong>: 15 वर्ष</li><li><strong>अधिकतम आयु</strong>: 24 वर्ष<br />
आयु में छूट और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।</li></ul><h2><strong>SER Railway Vacancy </strong><strong>आवेदन शुल्क</strong></h2><ul><li><strong>सामान्य और पिछड़ा वर्ग (GEN/OBC)</strong>: ₹100</li><li><strong>अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) एवं महिला वर्ग</strong>: कोई शुल्क नहीं।</li></ul><h2><strong>SER Railway Vacancy </strong><strong>चयन प्रक्रिया</strong></h2><ul class=
  • रेलवे अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • SER Railway Vacancy के लिए आवेदन कैसे करें?

    अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

    1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
      RAILWAY RECRUITMENT CELL (RRC) SOUTH EASTERN RAILWAY पर विजिट करें।
    2. रजिस्ट्रेशन करें
      वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करें।
    3. लॉगिन करें
      पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और “ऑनलाइन अप्लाई” विकल्प पर क्लिक करें।
    4. आवेदन फॉर्म भरें
      भर्ती फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
    5. दस्तावेज अपलोड करें
      स्कैन किए गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    6. फीस का भुगतान करें
      आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म फाइनल सबमिट करें।
    7. आवेदन की पुष्टि करें
      सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

    Railway SER Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक

    जो अभ्यर्थी पढ़ाई पूरी होने के बाद करियर शुरू करने के लिए अच्छी जगह अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। वैकेंसी डिटेल्स और नोटिफिकेशन लिंक अभ्यर्थी उपरोक्त खबर से देख सकते हैं।

    Tek Raj

    संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

    Join WhatsApp

    Join Now
    x
    Popup Ad Example