Bilaspur News: बिलासपुर जिला प्रशासन ने गोविंद सागर झील में पर्यटन अनुभव को और रोमांचक बनाने के लिए पैरासेलिंग गतिविधियों की शुरुआत का निर्णय लिया है। दिल्ली की एक प्रमुख कंपनी, जो वर्तमान में टिहरी में अपनी सेवाएं दे रही है, को इस परियोजना के तहत ट्रायल संचालन के लिए आमंत्रित किया गया है। यह कंपनी अगले दो महीनों तक झील में पैरासेलिंग गतिविधियों का संचालन करेगी। यह जानकारी उपायुक्त (डीसी) बिलासपुर, आबिद हुसैन सादिक ने दी।
