SSC GD Constable 2025 Vacancy Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से CRPF, SSB, ITBP, BSF, CISF, AR, SSF और NCB विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
आयोग की अधिसूचना के मुताबिक आयोग ने कुल 39481 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर, 2024 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
ऑनलाइन फीस भरने के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर,2024 बताई गई है। फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर 2024 को खुलेगी। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन का टेंटेटिव शेड्यूल जनवरी से फरवरी 2025 बताया गया है।
SSC GD Constable 2025 Vacancy के लिए आयु सीमा
SSC GD Constable 2025 Vacancy के लिए उम्मीदवार की उम्र 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी, 2002 से पहले और 1 जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
किन – किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और अर्धसैनिक संगठनों के लिए कुल 39,481 रिक्तियों की घोषणा की गई है।
- सीआरपीएफ- 11541
- एसएसबी- 819
- बीएसएफ- 15654
- सीआईएसएफ- 7145
- आईटीबीपी- 3017
- असम राइफल्स- 1248
- एसएसएफ – 35
- एनसीबी- 22
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कैसे करें-( How To Apply SSC GD Constable 2025 Vacancy)
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए “अप्लाई” टैब पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
5. अब आपको लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।
6. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
7. अब आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
8. आप भविष्य के लिए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
एप्लीकेशन फीस-
महिला, एससी, एसटी और एक्स- सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।बाकी सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
SSC GD Constable 2025के लिए आयु सीमा और शिक्षा
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है ।
SSC GD Constable 2025 Vacancy की सिलेक्शन प्रक्रिया-
- इस भर्ती ( SSC GD Constable 2025 Vacancy) के पहले चरण में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरुकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
- इसके बाद दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण है, इसमें दौड़ पुरुष के लिए 24 मिनट में 5 किमी (लद्दाख के लिए- 6(1/2) मिनट में 1.6 किमी) दौड़ महिलाओं के लिए (1/2) मिनट में 1.6 किमी (लद्दाख के लिए- 4 मिनट में 800 मीटर)है।
- तीसरे चरण में शारीरिक मानक परीक्षण में ऊंचाई और छाती का माप, दृश्य मानक है।इसके बाद चौथा चरण चिकित्सीय परीक्षा का है। चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जो ऊपर के सभी चरणों को क्वालीफाई कर देंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
- Himachal News: हिमाचल प्रदेश में टोर के पत्तलों की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास
- Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी घोटाले का आंकड़ा करीब 20 अरब रुपये, 89 गिरफ्तार- 6 लोगों को मिले 11 लाख रुपये..
- HRTC Mobility Card: मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी के मोबिलिटी कार्ड का शुभारंभ किया
- Himachal News: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 914 वैंटीलेटरों में से 498 फांक रहे धूल!, 126 खराब