Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इंदौरा में बिजली विभाग की दबिश: बिजली चोरी करने वाले दो पूर्व सरकारी अधिकारी दबोचे

इंदौरा में बिजली विभाग की दबिश: बिजली चोरी करने वाले दो पूर्व सरकारी अधिकारी दबोचे

बलजीत|
इंदौरा में बुधवार को बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता गौरव ने छापेमारी करते हुए त्यौरा के राजिंदर प्रसाद और बेला इंदौरा के परषोत्तम लाल के घरों में अवैध रूप से बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा है। परषोत्तम लाल ने बिजली की चोरी कर अपने आराम के लिए लगाए गए एयर कंडीशनर अन्य बिजली उपकरणों चलाया जा रहा था।

कनिष्ठ अभियंता सेक्शन मिलवां गौरव ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गांव त्यौरा के राजेंद्र प्रसाद पूर्व अधिकारी राजस्व विभाग और बेला इंदौरा के सेवानिवृत्त शाहनहर एसडीओ परशोत्तम लाल बिजली की तारों से डायरेक्ट कुंडी लगाकर बिजली विभाग को चूना लगा रहे है।

इसे भी पढ़ें:  सुलह विधानसभा क्षेत्र से लापता बच्ची सोलन से बरामद, साथ ले जाने वाला दंपति गिरफ्तार

देखने वाली बात यह है कि चोरी करने वाले दोनों परिवार संपन्न और समृद्ध हैं लेकिन सरकारी विभागों में चोरी की आदत शायद इनके घरों तक भी आ पहुंची। रसूखदार परिवारों द्वारा की गई चोरी को बिजली विभाग द्वारा कानूनी रूप से बिल भर रहे हैं लोगों से ही वसूला जाता है। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता गौरव ने बताया इन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ कर इनके खिलाफ बिभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment