Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कांगड़ा: लोक अदालत का आयोजन, 3018 मामलों में करवाया समझौता

राष्ट्रीय लोक अदालत

धर्मशाला, 09 सितम्बर।
कांगड़ा जिला के सभी न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें श्रम विवाद और सेवा मामले, मोटर दुर्घटना दावे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट मामले, बीमा संबंधी मामले, वैवाहिक मतभेद, दीवानी मामले, भूमि अधिग्रहण, पारिवारिक कानूनी मामले, समझौता योग्य फौजदारी मामले, सभी प्रकार के सिविल मामले, बैंक रिकवरी मामले, बिजली एवं जल विवाद के साथ साथ अन्य किसी भी श्रेणी के 10,175 केस लगाए गए थे जिसमें 3018 मामलों में समझौता किया गया तथा आठ करोड़ 26 लाख चार हजार 693 की राशि प्राप्त हुई है।

यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव शिखा लखनपाल ने देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से आम जनमानस को शीघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करवाया जाता है। इनमें विभिन्न मामलों का निपटारा समझौते के आधार पर किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जो मामले न्यायालय में अब तक दायर नहीं हुए हैं, उन मामलों का भी लोक अदालत में निपटारा करने का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी शारदीय नवरात्र में 1 करोड़ 1 लाख का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने किया अर्पित , बन गया रिकॉर्ड
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment