Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कॉलेज छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के लिए बाली भी धर्मशाला में भूख हड़ताल पर बैठे

gs-bali-join-hunger-strike-of-nsui-for-online-exam

धर्मशाला|
कॉलेज छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं ऑफ़लाइन करवाने की बजाय ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्रों के समर्थन में पूर्व मंत्री जीएस बाली भी धरने पर बैठे। बता दें कि कॉलेज के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं ऑफ़लाइन करवाने की बजाय ऑनलाइन करवाने को लेकर एनएसयूआइ और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर पिछले चार दिनों से सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने इस दौरान धरने पर बैठे छात्रों को आश्वासन दिया कि अगर सरकार छात्रों की मांगों को नहीं मानती है तो इस आंदोलन को सड़क पर भी लाया जाएगा। छात्रों की जान के साथ सरकार को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। जीएस बाली ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 50 प्रतिशत छात्रों को भी वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में सरकार छात्रों की परीक्षाएं लेने की बात कर रही है, जो छात्रों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ है।

इसे भी पढ़ें:  Kargil Hero Vikram Batra Mother Death: शहीद विक्रम बत्रा की मां कमलकांत बत्रा का निधन

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई है तो सरकार ऑनलाइन परीक्षाएं भी ले सकती हैं। बाली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है। कोरोना में कितने लोगों की जान चली गई, लेकिन आज तक सरकार ने उनके स्वजन की सुध नहीं ली। कोरोना की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो गए और कई बेरोजगार होने की कगार पर हैं, लेकिन सरकार न तो बेरोजगारी पर कोई लगाम लगा पाई और न ही महंगाई पर आज आम जनता का जीवन कितना मुश्किल होगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, दाल व सरसों के तेल से लेकर हर चीज महंगी होती जा रही है, लेकिन सरकार का महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगा सकी है।

इसे भी पढ़ें:  शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment