Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गाड़ी से 302 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

arest, Mandi News

बलजीत। इंदौरा
डमटाल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वीरवार देर रात एक गाड़ी से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। हालांकि गाड़ी का मालिक एवं मुख्य आरोपित तो वहां से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस ने उसके गाड़ी से 302 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। मामले के पुलिस ने मुख्य आरोपित के चार रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित धर्मवीर उर्फ गोविंदा गांव डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है लेकिन आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है।

गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल पुलिस थाना में तैनात प्रोवेशनल डीएसपी देवराज के नेतृत्व में डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया और उनकी टीम ने आरोपित गोविंदा को पकड़ने के लिए उसके घर और उसके रिश्तेदारों के घर दबिश दी। जिस दौरान घर के बरामदे में खड़ी आरोपित की क्रेटा कार एचपी-38-ई-6061 की तलाशी ली तो उसमें से करीब 302 ग्राम चिट्टे की खेप पुलिस ने बरामद की।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों के बाद विभाग ने बंद किया शाहनहर के नीचे अवैध खनन माफिया द्वारा बनाया गया रास्ता

प्राेवेशनल डीएसपी देवराज ने बताया गोविंदा आरोपी पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के जब पुलिस टीम ने तोकी में दबिश दी तो रिश्तेदार के घर के बाहर उसकी गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी का शीश तोड़कर जब डेशबोर्ड की जांच की तो 302 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment