Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की टीम ने किया निरीक्षण

ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की टीम ने किया निरीक्षण

-विधायक संजय रत्न के अथक प्रयासों के बाद सोमवार को टीम ने किया दौरा
कपिल शर्मा | ज्वालामुखी
डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी में बहुत जल्द पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने की कवायद प्रदेश सरकार की ओर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी के तहत सोमवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की 8 सदस्य टीम ने डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी का दौरा किया। इस टीम में डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज ढलियारा के प्रिंसिपल, डॉ ज्योति डॉ पवन डॉ अंकुर शर्मा डॉ आशीष रंजन डॉ अतुल आचार्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

जल्द ही कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी मिल जाएगी। गौरतलब है कि गौरतलब है कि ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने प्रदेश सरकार के समक्ष ज्वालामुखी डिग्री महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने के लिए स्थानीय जनता की मांग पर पुरजोर तरीके से यह आवाज उठाई थी। सोमवार को टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो अब डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी में जल्द ही पोस्टग्रेजुएट कक्षाएं शुरू होने का रास्ता खुल गया है।

इसे भी पढ़ें:  ज्वाली: घर के बरामदे में सो रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक बीसीए, एम ए. इंग्लिश, एम ए पोल साइंस, एमकॉम एमएससी की कक्षाएं शुरू होंगी। विधायक संजय रतन ने इस संदर्भ में बताया कि यह हर्ष का विषय है कि ज्वालामुखी विधानसभा के डिग्री कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं और स्थानीय बच्चों को घर द्वार पर उच्च स्तरीय शिक्षा मिल पाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment