Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नाले में आई बाढ़ में बह जाने से 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत,परिवार के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार

नाले में आई बाढ़ में बह जाने से 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत,परिवार के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार

नूरपुर|
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत गांव भटका में एक व्‍यक्ति नाले में बह जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 37 वर्षीय कमल कुमार पुत्र कर्म चंद गांव भटका पंचायत कोपड़ा तहसील नूरपुर के तौर पर हुई है| मिली जानकारी मुताबिक परिवार के सदस्‍यों की तलाश के दौरान बीते कल सोमवार शाम को शव बरामद हुआ। इसके बाद घटना की सूचना पंचायत प्रधान मीनू देवी को दी गई। पंचायत प्रधान की ओर से पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को शव का नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया है।मृतक कमल कुमार विवाहित था। उसकी अचानक मौत से पत्‍नी व दो बच्‍चे रो रोकर बेहाल हैं। थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:  टीजीटी पदनाम की काफ़ी लम्बे अरसे से आस लगाए बैठे शास्त्री व भाषा अध्यापको को जल्द राहत दें सरकार

पंचायत प्रधान मीनू रानी ने बताया मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लेकिन उसकी दुखदायी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment