Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नूरपुर: पति की मौत के बाद पत्‍नी के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज

MURDER

नूरपुर|
पुलिस थाना नूरपुर के तहत गेही लगोड़ पंचायत में व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। साथ ही आरोपित कमलेश कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है और उस बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 17 जुलाई को मदन लाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

तफ्तीश के दौरान पुलिस को कुछ अहम साक्ष्य मिले थे। सूत्रों की मानें तो शव की डाक्टरी जांच में सिर के बजाय पेट में चोट से मौत की बात सामने आई थी। पुलिस पूछताछ में कमलेश कुमारी ने पति के साथ मारपीट की बात स्वीकार की है और इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया है। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

इसे भी पढ़ें:  थाने पहुंचा बीएमओ फतेहपुर से अभद्र व्यवहार का ऑडियो वायरल मामला
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल