Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

न्यू पैंशन स्कीम के विरोध में उतरे पूर्व सांसद भाजपा

न्यू पैंशन स्कीम के विरोध में उतरे पूर्व सांसद भाजपा

अनिल शर्मा|
हमेशा से कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें हक दिलवाने के रूप में जाने जाने बाले पूर्व सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत अब न्यू पैंशन स्कीम के विरोध में खुलकर उतर आए हैं। इसी के तहत सोमवार को तहसील परिसर फतेहपुर के समक्ष पूर्व सांसद ने न्यू पैशन स्कीम के तहत आने वाले मौजूदा व रिटायर्ड कर्मियों के साथ बैठ कर शान्तिपूर्वक धरना दिया ।

धरना स्थल पर न्यू पैंशन स्कीम के दायरे में आने वाले कार्यरत व रिटायर्ड कर्मियों को संबोधित करते पूर्व सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत ने कहा देश में दो तरह की सरकार होती है एक अस्थायी सरकार जोकि 5 साल के लिये चुनी जाती है जैसे कि विधायक,सांसद औऱ दूसरी स्थाई सरकार जो 58 ,60 ब 65 बर्ष की उम्र तक चुने होते हैं जैसे कि अधिकारी कर्मचारी लेकिन बड़े खेद का विषय है कि नेतृत्व की कमी कारण आज अस्थाई सरकार स्थाई सरकार पर भारी पड़ रही है ।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले का मास्‍टरमाइंड बनारस से गिरफ्तार, जाँच में होंगे कई खुलासे

उन्होंने बताया उन्होंने न्यू पैंशन स्कीम की सभी बारीकियां जानकर ही इसके विरोध में उतरने का निर्णय लिया था। बताया जब उन्होंने निर्णय लिया तो सबसे पहले अपनी विधायक व सांसद के रूप में मिलने बाली पैंशन को छोड़ दिया ताकि न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले कर्मचारियों को राहत दिलबा पाऊं। कहा आप लोगों के लिये पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करबाने के लिये अगर मुझे कड़े से कड़ा संघर्ष भी करना पड़ा तो भी मैं पीछे नही हटूंगा।

उन्होंने न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले कर्मचारियों को न्यू पैंशन स्कीम की नोटिफिकेशन के बारे में बताते कहा नोटिफिकेशन में प्रदेश सरकारों को न्यू पैंशन स्कीम लागू करने के लिये स्बतंत्र छोड़ रखा था । फिर भी हिमाचल सरकार ने जल्दबाजी दिखाते हुए इसे अन्य कुछ राज्यों से पहले ही लागू कर दिया ।

इसे भी पढ़ें:  चंदन की तस्करी में हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों सहित गिरफ्तार, 39 किलोग्राम सफेद चंदन भी बरामद

उन्होंने जयराम सरकार को सलाह दी कि अगर आपकी सरकार कर्मचारियों के लिये पुरानी पैंशन स्कीम बहाल नही कर सकती तो विधायकों को भी न्यू पैंशन स्कीम के दायरे में लाने की हिम्मत दिखाये। उन्होंने नाम लिये बगैर कुछ एक विधायकों पर निशाना साधा की कुछ पूर्ब विधायकों की चल ब अचल सम्पति करोड़ों क्या अरबों में है फिर भी बो अपनी पैंशन छोड़ने का साहस नही कर पा रहे हैं ।

इस मौके पर न्यू पैंशन स्कीम के तहत आते रिटायर्ड कर्मचारी सरदारी लाल ,नरदेब सिंह ,प्रीतम सहित अन्य उपस्थित रहे ।

फोटो:- न्यू पैंशन स्कीम के तहत आते कर्मचारियों को संबोधित करते डॉक्टर राजन सुशांत

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: चामुंडा में बाढ़ के बीच फंसे दो श्रद्धालुओं को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment