Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोमवार से अनिश्चियत काल के धरने पर बैठेंगे डॉक्टर राजन सुशांत व समर्थक

सोमवार से अनिश्चियत काल के धरने पर बैठेंगे डॉक्टर राजन सुशांत व समर्थक

अनिल शर्मा | फतेहपुर
पूर्व में रहे कांगड़ा-चंबा सांसद एवं वर्तमान में हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर राजन सुशांत समर्थकों सहित सोमवार से अनियश्चियत कालीन धरना पर बैठने जा रहे हैं। इस पर जानकारी देते हुए रैस्ट हाउस फतेहपुर में शनिवार को हुई प्रैस कॉन्फ्रेंस दौरान खुद डॉक्टर राजन सुशांत ने बताया उन्होंने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को उनके विधानसभा फतेहपुर के एक दिवसीय प्रवास दौरान क्षेत्र की समस्याओं के साथ कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिये मांग पत्र सौंपते हुए एक सप्ताह का समय दिया था।

लेकिन शनिवार को दिया गया समय खत्म हो गया । इसलिए मुख्यमंत्री को एक दिन का समय और देते हुए भी समाधान न होने की सूरत में सोमवार से फतेहपुर में अनिश्चियतकालीन धरना देने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  बैजनाथ शिवरात्रि उत्सव में स्थानीय कलाकार किये दरकिनार, कार्यक्रम के आयोजक बने ठेकेदार

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को एनपीएस के तहत आने वाले करीब एक लाख कर्मचारियों के लिये पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने,करीब 4500 करुणामूलक नौकरियाँ देने ,सवा दो लाख सेवारत कर्मचारियों को डीए व अन्य भते जोकि कोरोना काल के नही दिए गए हैं देने की अधिसूचना जारी करने को एक सप्ताह का समय दिया था।

लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नही की गई है। जोकि गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने बताया अगर रविवार तक भी उनके द्वारा दिये गए मांगपत्र पर कार्रवाई न हुई तो सोमवार से अनिश्चियतकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पांच लोग धरने पर बैठेंगे। और यह धरना तब तक चलेगा जब तक मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर किसी तरह घोषणा नही करते हैं। इस मौके पर उनके साथ उनके समर्थक भी उपस्थित रहे ।

इसे भी पढ़ें:  एक बार फिर हृदयघात के चलते बड़का भाऊ चंडीगढ़ रैफर
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल