Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Achievement: फतेहपुर का बेटा बनेगा डॉक्टर, अक्षत धीमान ने AIIMS Bilaspur में पाया दाखिला

Achievement: फतेहपुर का बेटा बनेगा डॉक्टर, अक्षत धीमान ने AIIMS Bilaspur में पाया दाखिला

Akshat Dhiman Achievement: जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल की सुनेट पंचायत के कस्बा मोच के अक्षत धीमान ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अक्षत ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 17,230 प्राप्त की और प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बिलासपुर में दाखिला पक्का किया।

परिवार में खुशी का माहौल

अक्षत के पिता अश्वनी कुमार एक शिक्षक हैं, जबकि उनकी माता बिंदु बाला डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में वार्ड सिस्टर के रूप में कार्यरत हैं। अक्षत की इस उपलब्धि से परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: प्रशिक्षु इलेक्ट्रीशियन करंट लगने से बिजली खंभे से गिरा, गंभीर रूप से घायल

पिता अश्वनी कुमार ने गर्व के साथ कहा, “बेटे ने अपनी मेहनत से हमारे सपनों को सच कर दिखाया। हमें उस पर बहुत गर्व है।” वहीं, माता बिंदु बाला ने भावुक होकर बताया, “यह अक्षत की कड़ी मेहनत और परिवार के आशीर्वाद का फल है। मुझे उम्मीद है कि वह समाज की सेवा में हमेशा आगे रहेगा।”

अक्षत का सपना, डॉक्टर बनकर समाज सेवा

अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा, “यह मेहनत और आशीर्वाद का नतीजा है। मेरा सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। एम्स बिलासपुर में पढ़ाई मेरे इस सपने की ओर पहला कदम है।”

इसे भी पढ़ें:  स्वतंत्रता सेनानीयों के परिजनो को किया सम्मानित।

अक्षत की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे फतेहपुर क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। उनकी सफलता इस बात का सबूत है कि मेहनत और लगन से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।

अनिल शर्मा पिछले लगभग 6 वर्षों से "प्रजासत्ता" के साथ पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह कांगड़ा जिले के फतेहपुर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों, स्थानीय खबरों, और लोगों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाते रहते हैं।

Join WhatsApp

Join Now