Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ATM कार्ड बदलकर महिला के बैंक खाते से निकाल लिए 39 हजार रुपए

fraud, Solan News

कांगड़ा|
नगरोटा बगवां की पंचायत पठियार की महिला का एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने बैंक खाते से करीब 39 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला ने मंगलवार को पुलिस थाना नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि चार दिन पहले वह नगरोटा बगवां बाजार में पैसे निकालने गई तथा उसका एटीएम कार्ड पैसे निकालते समय मशीन में फंस गया।

एटीएम में खड़ा एक व्यक्ति कहने लगा कि जल्दी करो। इतने में शातिर ने कहा कि आप एटीएम कार्ड मेरे पास दें। शातिर ने पीड़ित महिला से एटीएम कार्ड ले लिया और महिला का एटीएम कार्ड बदल कर अपना एटीएम कार्ड दे दिया। शातिर ने पिन कोड के बाद उस एटीएम कार्ड को यह कह कर वापस कर दिया कि आपके पैसे नहीं निकल रहे हैं। महिला ने बताया कि उसने शातिर द्वारा दिए कार्ड को अपने पास रख लिया।

इसे भी पढ़ें:  विधायक रीता धीमान ने किया वर्षाशालिका का शिलान्यास

उसी दिन उसके खाते से पहले 14 हजार रुपये शातिर ने किसी व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिए तथा उसके बाद उसने 25,000 रुपये निकाल लिए। जब उसके खाते से करीब 39 हजार रुपये की रकम निकलने की सूचना, उसके मोबाइल फोन में आई तो उसने शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment