Kangra News: हिमाचल प्रदेश के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में 12 सितंबर को एक नेता द्वारा IPS अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में हिमाचल पुलिस के महानिदेशक (DGP) अशोक तिवारी ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक रत्न को गहन जांच के निर्देश दिए हैं। DGP ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, 12 सितंबर को टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक्स सर्जरी यूनिट के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे वहां नहीं पहुंच सके और वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, नगरोटा बगवां के विधायक और पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान VVIP काफिले के लिए प्रोटोकॉल लागू था। इस बीच, एक नेता के वाहन को लेकर कांगड़ा पुलिस की एक IPS अधिकारी के साथ विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह वाहन प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं था। ड्यूटी पर तैनात IPS अधिकारी ने नेता से नियमों का पालन करने को कहा, जिसके बाद नेता ने उनके साथ कथित तौर पर बदतमीजी की।
इस घटना को लेकर जसवां-प्रागपुर के विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे गंभीर मुद्दा बताया। इसके बाद यह मामला नेताओं, पुलिस और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
धर्मशाला के सकोह में सेकेंड IRBN के एक कार्यक्रम में पहुंचे DGP अशोक तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह मामला मेरे संज्ञान में है। मैंने कांगड़ा SP को सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”
- शिमला की पुरानी रौनक पर संकट, गाड़ियों और कूड़े ने रोकी राह, Himachal Pradesh High Court ने लिया कड़ा संज्ञान लेते हुए मांगी रिपोर्ट
- HP CABINET DECISIONS: हिमाचल कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 4200 पद भरने को दी मंजूरी, 100 स्कूलों को CBSE और वापस लिया 7 ग्रेड पे रूल
- Himachal News: सीएम सुक्खू बोले – हिमाचल के हितों में सहयोग के लिए बड़े भाई की भूमिका निभाएं पंजाब व हरियाणा












