Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: टांडा मेडिकल कॉलेज में IPS अधिकारी के साथ बदसलूकी मामले में DGP ने कांगड़ा SP को दी जांच की जिम्मेदारी

Kangra News: टांडा मेडिकल कॉलेज में IPS अधिकारी के साथ बदसलूकी मामले में DGP हिमाचल ने कांगड़ा SP को दी जांच की जिम्मेदारी

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में 12 सितंबर को एक नेता द्वारा IPS अधिकारी के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस मामले में हिमाचल पुलिस के महानिदेशक (DGP) अशोक तिवारी ने कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक रत्न को गहन जांच के निर्देश दिए हैं। DGP ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, 12 सितंबर को टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक्स सर्जरी यूनिट के उद्घाटन का कार्यक्रम था। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे वहां नहीं पहुंच सके और वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, नगरोटा बगवां के विधायक और पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें:  वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल सहित दो वन काटू दबोचे

कार्यक्रम के दौरान VVIP काफिले के लिए प्रोटोकॉल लागू था। इस बीच, एक नेता के वाहन को लेकर कांगड़ा पुलिस की एक IPS अधिकारी के साथ विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि यह वाहन प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं था। ड्यूटी पर तैनात IPS अधिकारी ने नेता से नियमों का पालन करने को कहा, जिसके बाद नेता ने उनके साथ कथित तौर पर बदतमीजी की।

इस घटना को लेकर जसवां-प्रागपुर के विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे गंभीर मुद्दा बताया। इसके बाद यह मामला नेताओं, पुलिस और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा जिला महामंत्री ने सचिवालय में शटर लगाकर किया अवैध कब्जा हटवाए प्रशासन :- सपन सूद

धर्मशाला के सकोह में सेकेंड IRBN के एक कार्यक्रम में पहुंचे DGP अशोक तिवारी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह मामला मेरे संज्ञान में है। मैंने कांगड़ा SP को सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।”

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल