Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra: वन माफिया ने घात लगाकर पत्रकार पर किया जानलेवा हमला..!

Kangra: जानलेवा हमला..!

Kangra News: कांगड़ा जिला के डमटाल में देर सायं एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें युवक को गम्भीर चोटे आई है।  डमटाल पुलिस युवक को प्राथमिक उपचार के लिए इंदौरा अस्पताल लेकर गई जिसके बाद डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत देखते हुए नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया है।

घायल मनोज कुमार पुत्र मोहिंदर सिंह वासी डमटाल ने थाना डमटाल में शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि वह दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार है तथा व गांव तोकी शिव मन्दिर में माथा टेकने गया था। जैसे ही वह अपनी बाइक पर घर लौट रहा था कि पीछे से एक बलेरो गाड़ी ने कुचलने की कोशिश की जिसके बाद वह बाइक से गिर गया, गिरने के बाद गाड़ी में से तीन युवक निकले और बेसबॉल डंडों आदि से पीटना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: सिपाही दीपक सिंह के निधन से गांव में शोक की लहर!

आरोपी युवक को बुरी तरह से घायल कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गए। घायल युवक ने बताया कि उसके ऊपर वन काटुओं द्वारा हमला किया गया है। काफी दिनों से उसे माफिया के धमकी भरे फोन आ रहे थे। माफिया ने घात लगाकर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा किया है।

डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकयत पत्र दिया गया है, जिसमें मारपीट और जानलेवा हमले की बात कही गई है। घायल युवक का इंदौरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के डॉक्टरों ने पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया है।  मामले की जांच जारी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now