Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: कांगड़ा के इंदौरा में मिला मोर्टार, बम निरोध दस्ते ने डिफ्यूज किया, धमाके की आवाज सहमे लोग..!

Kangra News: कांगड़ा के इंदौरा में मिला मोर्टार, बम निरोध दस्ते ने डिफ्यूज किया, धमाके की आवाज सहमे लोग..!

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सनौर गांव के एक खेत में किसान को काम के दौरान एक रॉकेट लांचर मिला। यह देखकर किसान के होश उड़ गए। उसने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की टीमें हरकत में आईं। सेना के बम निरोधक दस्ते ने इसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर एक बड़े हादसे को टाल दिया, लेकिन धमाके की गूंज ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।

खेत में मिला खतरनाक रॉकेट लांचर

जानकारी के अनुसार सनौर गांव के किसान सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उनकी नजर झाड़ियों में फंसे एक संदिग्ध धातु के टुकड़े पर पड़ी। करीब से देखने पर उन्हें अहसास हुआ कि यह कोई साधारण चीज नहीं, बल्कि एक रॉकेट लांचर है। डर के मारे उनके हाथ-पांव ठंडे पड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।

इसे भी पढ़ें:  फतेहपुर में कृपाल परमार, डॉ राजन सुशांत बिगाड़ेंगे भाजपा का खेल

सूचना मिलते ही इंदौरा थाना पुलिस और डीएसपी संजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत क्षेत्र को खाली करवाया और सेना को सूचना दी। दोपहर करीब 1 बजे सेना का बम निरोधक दस्ता और विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची।

सेना की टीम ने आधुनिक उपकरणों की मदद से रॉकेट लांचर को सावधानीपूर्वक खेत से निकाला और पास के एक सुनसान खेत में ले जाकर नियंत्रित विस्फोट किया। दोपहर 2 बजे के आसपास जब विस्फोट हुआ, तो धमाके की आवाज करीब 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। आसपास के गांवों में लोग दहशत में आ गए। हलांकि बाद में पता चला कि सेना ने बम डिफ्यूज किया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now