Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Palampur Advocate Attack: पालमपुर में वकील पर जानलेवा हमला, फॉर्च्यूनर गाडी से की गई कुचलने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Palampur Advocate Attack: कांगड़ा में वकील पर जानलेवा हमला, फॉर्च्यूनर गाडी से की गई कुचलने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

Palampur Advocate Attack News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना सोमवार, 21 सितंबर को हुई, जब वकील शब्बीर कटोच स्कूटी से पालमपुर कोर्ट जा रहे थे। आरोप है कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से उन्हें कुचलने की कोशिश की गई।

वकील शब्बीर कटोच ने पालमपुर थाने में दी अपनी शिकायत में बताया कि बनूरी निवासी दलीप कुमार ने उनके खिलाफ रंजिशन यह हमला करवाया। शब्बीर ने बताया कि वह दलीप के खिलाफ चार मामलों में पैरवी कर रहे हैं, जिनमें से एक चेक बाउंस केस में दलीप को दोषी ठहराया जा चुका है। इसी रंजिश के चलते दलीप ने अपने भाई विनोद कुमार के साथ मिलकर उन पर हमला किया। शिकायत के मुताबिक, घटना के दौरान दलीप और विनोद ने वकील के पिता के साथ भी मारपीट की।

इसे भी पढ़ें:  फॉलअप! फतेहपुर में हैंडग्रेनेड मिलने के मामले की जांच में जुटी पुलिस, विशेष आर्मी दल ने किया डिफ्यूज

पालमपुर पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए दलीप कुमार को चंडीगढ़ और विनोद कुमार को पालमपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109(1), 351(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IPS) अशोक रत्न ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now