Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: धर्मशाला रैली से लौट रही महिला को बलेरो गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

Kangra News: धर्मशाला रैली से लौट रही महिला को बलेरो गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

अनिल शर्मा |फतेहपुर
Kangra News: पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र रोड़ चूहे का तालाब की एक महिला को बलेरो गाड़ी ने महिला को टक्कर मार दी इस हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सुभद्रा देवी के तौर पर हुई है जो आशा वर्कर के रूप में कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि आशा वर्कर सुभद्रा देवी सोमवार को धर्मशाला रैली में गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार आशा वर्कर सुभद्रा देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी स्व. चमन लाल कालिया धर्मशाला रैली में गई हुई थी। ऐसे में वो लगभग नौ बजे रैहन पहुंची। रैहन से वो किसी पहचान वाली आशा वर्कर के बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर चूहे का तालाब रौड़ के लिए चली गई। घर के बाहर पहुंचने पर जब वो अंदर जाने के लिए मुड़ी तो पीछे से आ रही बलेरो गाड़ी न. एचपी 88–4152 चालक राम कुमार निवासी वरोट ने उसे टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा मण्डल इंदौरा का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग मंगवाल में हुआ सम्पन

गाड़ी की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी रैहन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने छानबीन के बाद स्कूटी और बलेरो गाड़ी को चालक सहित कब्जे में ले लिया। वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पंचायत प्रधान निशा डडवाल ने बताया कि महिला का एक बेटा प्रज्वल है। जोकि कुंवारा है । जबकि हाल ही में पढ़ाई के बाद प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा था। सोमवार को वो अपनी शादी शुदा बड़ी बहन प्रियंका के पास जम्मू गया हुआ था। ऐसे में माता की दु:खद मौत के बाद वो सोमवार देर रात ही घर वापिस पहुंचा।

इसे भी पढ़ें:  विकास पुरुष जी.एस.बाली की जयंती पर हिमाचल के सबसे बड़े रोज़गार मेले का आयोजन: आर.एस.बाली

बीएमओ फतेहपुर डा.सतीश फोतेदार ने बताया कि आशा वर्कर सुभद्रा देवी धर्मशाला रैली में गई थी।इस बीच वो घर से कुछ दूर पहले ही गाड़ी से उतर गई। जबकि एक अन्य आशा वर्कर के बेटे की स्कूटी पर सवार होकर चूहे का तालाब घर के लिए चली गई। घर के बाहर जब वो उतरी। तभी पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी की टक्कर से उसकी मौत हो गई।

Kangra News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने गोलवां पंचायत के पारुल शर्मा

मुकेश अग्निहोत्री का Operation Lotus पर बड़ा बयान! कोई परिंदा भी नहीं मार सकेगा चोंच..पूरे 5 साल चलेगी सरकार

Kangra News: शहीद बलवीर चंद को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment