Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू: निरमंड में डंडों से पीटकर कारोबारी की हत्‍या

मर्डर

कुल्लू|
जिला कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली में मेला लगाने आए एक कारोबारी की डंडों से पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। मारपीट की वारदात के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर छानबीन आरंभ कर दी है। शव की शिनाख्‍त रामेश्वर वर्मा निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। प्रत्‍यक्षदर्शी के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। हत्‍या के कारण की जांच की जा रही है।

सुमित कुमार निवासी कोट छमांदला जिला हमीरपुर ने पुलिस को बयान दिया है। सुमित कुमार पूरी वारदात का प्रत्‍यक्षदर्शी है। उसने मेला मैदान में मारपीट कर रहे दो लोगों पवन कुमार व प्रवीण कुमार निवासी मंडी की पहचान की है। पवन कुमार ने अपने हाथ में डंडा लिया था व उससे हमला कर रहा था। मारपीट कर आरोपितों ने डंडा वहीं फेंक दिया और स्वयं वहां से चले गए।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: भुंतर में 397 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत घोषित करार दिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या आरोपित दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment