Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्‍लू: पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को 2.144 किलोग्राम चरस की खेप सहित किया गिरफ्तार

arest, Mandi News

कुल्लू |
कुल्लू जिला में चरस तस्करी का काला कारोबार लगातार बढ़ रहा है। वहीं पुलिस ने चरस तस्करों पर लगतार शिकंजा कस रही है और एक के बाद एक तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज रही है। ताज़ा मामला मंगलवार को भुंतर का है जहां पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान युवक से 2 किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

युवक की पहचान 24 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र खेमराज निवासी खनी डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गड़सा घाटी में लगातार चरस तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम को नाकाबंदी की।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: पर्यटक ने होटल कर्मचारी पर चाकू से किया हमला

नाकाबंदी के दौरान एक युवक पर पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो किलो 144 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment