Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुल्लू में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

कुल्लू में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

कुल्ल|
कुल्लू जिला की एक पैराग्लाइडिंग साइट में पर्यटकों और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी अनुसार पर्यटकों ने ऑपरेटर पर फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने का आरोप लगाया है।  

बताया जा रहा है कि मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटक फटे हुए पैराग्लाइडर में पैराग्लाइडिंग करवाने पर ऑपरेटर के साथ उलझ पड़े। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि एक पर्यटक लड़की ऑपरेटर से बात करने के लिए कह रही है। इसके बाद एक पर्यटक कहता है कि पैराग्लाइडर की सीट फटी हुई है। लेकिन इसे आप लोगों ने चेक नहीं किया।

इसे भी पढ़ें:  Murder in Manali: सनसनीखेज हत्याकांड! पुलिस ने चंद घंटों में खोला राज, साडू व दोस्त गिरफ्तार

पर्यटक पैसा वापस मांगने लगे। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि इस मारपीट का वहां पर खड़े शख्स ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वहीँ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर अभी तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का अध्ययन किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। आगामी छानबीन चल रही है। 

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment