Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गहरी नींद में थे परिवार के लोग, अचानक ढाई मंजिला मकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

गहरी नींद में थे परिवार के लोग, अचानक ढाई मंजिला मकान में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

कुल्लू|
कुल्लू जिले में भुंतर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जछणी गांव में ढाई मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल आग में जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब 20 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जबकि इस घटना में 30 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है। आगजनी की यह घटना शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब की है।

बताया जा रहा है कि जिस समय मकान में आग लगी, परिवार के लोग गहरी नींद में थे। इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। 

इसे भी पढ़ें:  हैंग ग्लाइडिंग व पैराग्लाइडिंग साहसिक खेलों ने बीड़-विलिंग को विश्वभर में दिलाई नई पहचान

जानकारी के मुताबिक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और आग की अचानक लपटें निकलती दिखाई दीं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन उनकी तमाम कोशिशें नाकाफी रहीं। जिसके चलते मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। जबकि दमकल कर्मियों के साथ मिलकर निचली मंजिल को बचाया गया है।

फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि डोला सिंह गांव जछणी तहसील भुंतर के मकान में लगी आग पर पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। कहा कि जलने से 30 लाख की संपत्ति बचाई गई है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू-मनाली हाईवे पर पलटी HRTC बस, आधा दर्जन यात्रियों को आईं चोटें
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment