Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

निरमंड का हेमंत लेगा शिमला जिले के सुन्नी के प्री आरडी कैंप में हिस्सा

कृष शर्मा । निरमंड
राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के एनएसएस यूनिट एक स्वंयसेवी हेमंत शर्मा का चयन प्री आरडी कैंप के लिए हुआ है।अब हेमंत शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आगामी 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले प्री आर डी कैंप में भाग लेगा । एनएसएस यूनिट निरमण्ड के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व संध्या वर्मा ने बताया की विद्यालय से युवा नेतृत्व शिविर में भाग लेने के लिए कुल्लू जिले के सेंज के लिए विद्यालय से 4 स्वय सेवी का चयन किया गया था जिसमें 4 जिलो के स्वयंसेवीयो ने हिस्सा लिया था ।

इसे भी पढ़ें:  Manali Blast : मनाली में सिलिंडर फटने से भीषण अग्निकांड, नौ खोखे जलकर राख

ये प्रतियोगिता अक्टूबर माह में कुल्लू जिला के सेंज में आयोजित की गई थी | जहां पर हेमंत शर्मा का प्रदर्शन बेहतर रहा और उनका चयन प्री आरडी कैंप के लिए हुआ |अब यह प्री आरडी कैंप शिमला जिले के सुन्नी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निरमंड स्कूल के स्वयंसेवी हेमंत कुमार को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा ।विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरीश शर्मा ने विद्यालय के स्वयंसेवी हेमंत कुमार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी है । विद्यालय की अन्य स्वयंसेवी भी हेमंत के चयन से खुश है | उल्लेखनीय है कि विद्यालय से इसे पूर्व भी अनेक स्वयंसेवीओं का चयन इस तरह की प्रतियोगिता के लिए हो चुका है जोकि विद्यालय के लिए गर्व की बात है ।

इसे भी पढ़ें:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी में आयोजित हुई बैठक
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment