Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली: ग्रामीण पर गोली चलाकर दबंग फरार, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में एक व्यक्ति को दबंग ने गोली मार दी। उक्त व्यक्ति की टांग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपित की पहचान वीरेंद्र शर्मा निवासी जगतसुख मनाली के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति प्रियाल आचार्य गांव शुरू मनाली का रहने वाला है। घायल को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल रैफर किया है।

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन के दौरान आरोपी के पास से रिवॉल्वर के साथ छह जिंदा कारतूस कब्जे में लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Kullu: एयरगन का ट्रिगर दबने से निकला छर्रा, गले में लगने से 11 साल के बच्चे की चली गई जान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आठ जनवरी की रात मनाली थाना को इस घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा आम्र्स एक्ट में मुकदमा दायर किया गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment