Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मनाली विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली सिलिंडर लेकर किया विरोध, स्मृति ईरानी गो बैक के लगाए नारे

मनाली विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाली सिलिंडर लेकर किया विरोध, स्मृति ईरानी गो बैक के लगाए नारे

कुल्लू ब्यूरो।
मनाली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बंदरोल में खाली सिलिंडर के साथ गो बैक के नारे लगाए।

केंद्रीय मंत्री वीरवार को मनाली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए सासे हेलिपपैड पहुंची थीं। यहां से वह राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहन द्वारा सरसेई जनसभा में पहुंचीं।

जानकारी अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ता बंदरोल सब्जी मंडी के पास हाथों में खाली सिलिंडर को लेकर बैठे हुए थे। मंहगाई को लेकर स्मृति ईरानी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने यहां पर जमकर नारेबाजी की। हालांकि स्मृति ईरानी का काफिला यहां से नहीं गुजरीं।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: 104 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति ईरानी गो बैक के नारे लगाए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मृति ईरानी के खाली सिलिंडरों के साथ किए विरोध के बाद मनाली विधानसभा में सियासी माहौल गर्म हो गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment