Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu: कुल्लू में नशा माफिया पर बड़ी चोट, 364 ग्राम चिट्टा बरामद, पति-पत्नी सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

Hamirpur News BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News Kullu News, Mandi News

Kullu News: हिमाचल प्रदेश सरकार के चिट्टा मुक्त अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 364 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस कार्रवाई में एक दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

पहली बड़ी सफलता मनाली के चचोग गांव में मिली। यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। तलाशी के दौरान नशा तस्कर संगत राम और उसकी पत्नी डिंपल के कब्जे से 303 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी और 7,200 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के नशा मुक्त फिट अभियान की बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने की सराहना

दूसरी कार्रवाई भुंतर थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस ने यहां पंजाब के जीरकपुर निवासी अमित गुप्ता को 61 ग्राम चिट्टा के साथ रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से बरामद चिट्टे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

एसपी कुल्लू मदन लाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि कुल्लू पुलिस सिंथेटिक ड्रग्स और चिट्टा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में 364 ग्राम चिट्टा की बरामदगी एक बड़ी कामयाबी है।

एसपी ने कहा कि तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशा कहां से आया और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। जांच शुरू कर दी गई है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल लद्दाख सीमा को जोड़ने वाली युनम चोटी को फतह करने वाले प्रथम युवा बने 15 वर्षीय परीक्षित सूद
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल