Kullu News: हिमाचल के कुल्लू जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। ताजा मामले में पतलीकूहल पुलिस ने 15 मील पुल के पास शिव बावड़ी में एक स्विफ्ट कार से 24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) पकड़ी है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस नशे के धंधे की जड़ तक पहुंचा जा सके।
कौन हैं पकड़े गए तस्कर?
पकड़े गए दोनों लोग जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। इनकी पहचान दिलबाग सिंह (35), अपर बेली चाराना, और गुरमीत सिंह (43), त्रिकुटा नगर के रूप में हुई है। ये दोनों अपनी स्विफ्ट कार में जम्मू से मनाली की ओर जा रहे थे। रास्ते में पतलीकूहल पुलिस की गश्त देखकर दोनों घबरा गए। पुलिस को कुछ शक हुआ, और जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस की जांच में क्या सामने आया?
थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरक्षी संजय कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये हेरोइन कहां से लाई गई थी और इसे किसे बेचने की तैयारी थी। पुलिस को शक है कि इस मामले के तार ड्रग तस्करी के किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
क्या है बड़ा सवाल?
पुलिस की जांच का एक अहम सवाल ये है कि क्या ये हेरोइन की खेप पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर के रास्ते हिमाचल पहुंच रही है? पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां जम्मू के कुछ लोग इस तरह की तस्करी में शामिल पाए गए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर करने की कोशिश में है ताकि इन नशा तस्करों पर लगाम लगे जा सके।
-
Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में चलेगा अवैध कब्जे हटाने का सिलसिला..!
-
Kullu News: सीएम सुक्खू बोले- पहले बीबीएमबी एरियर पर शपथ पत्र दें, फिर देंगे किशाऊ का पानी..!
-
Himachal Disaster Updates: केंद्र सरकार के सामने प्रमुखता से उठाया जाएगा आपदा प्रभावितों के लिए जमीन और मुआवजे का मुद्दा..!
-
Success Story: कसौली के सौरभ तनवर बने SBI मुंबई में सहायक प्रबंधक!
-
Indigo Flight: इंडिगो विमान का इंजन फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग..!
-
Himachal News: सुक्खू सरकार की बड़ी जीत, कड़छम-वांगतू से अब मिलेगी 18 प्रतिशत रॉयल्टी
-
Maruti Brezza Tops India’s Compact SUV Market: 5 Best-Sellers












