Himachal Disaster News: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर भारी तबाही का जायजा लिया। थुनाग में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि मॉनसून की त्रासदी ने थुनाग में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया, जहां घर, दुकानें, बगीचे, पशुशालाएं सब बह गए।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही सभी परिवारों को हौसला भी दिया कि हम हिम्मत नहीं हारने वाले बहुत जल्दी हम फिर से उठ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि थुनाग क्षेत्र में ही आपदा की वजह से सर्वाधिक नुकसान हुआ है। “सबसे दुखद है कि हमने कई लोगों को खो दिया, जिनकी भरपाई असंभव है,” भावुक ठाकुर ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और लापता लोगों की खोज तेज करने का आग्रह किया।
5 दिन बाद भी सड़कें बंद, राहत में देरी
जयराम ने कहा कि 5 दिन बाद भी मुख्य सड़कें बहाल नहीं हुईं, जबकि पहले दिन ही रास्तों की स्थिति बता दी गई थी। उन्होंने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन से मदद लेने की बात कही। थुनाग पहुंचने के लिए बंद रास्तों के कारण वे 10 किमी पैदल चले, जहां हर तरफ तबाही के निशान दिखे। उन्होंने प्रशासन को बिजली, पानी और सड़कें तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए।
जयराम ठाकुर ने थुनाग में प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक सेवाओं को जल्दी से जल्दी बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली पानी और सड़कों को अतिशीघ्र बहाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने आपदा प्रभावितों को दी जानी वाली फौरी राहत 5 दिन बाद भी नहीं मिलने पर रोष जताया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत राशि जारी करने के निर्देश दिए।
Himachal Disaster: राहत शिविरों में 465 लोग, सेना-प्रशासन सक्रिय
जयराम ठाकुर ने राहत शिविरों में रह रहे 465 लोगों की सूची तैयार की, जिनमें थूनाड़ी में 130, मुरहाला में 60, कदौण में 60, भराड़ी और शरण में 50-50 लोग शामिल हैं। उन्होंने राशन तुरंत पहुंचाने और सेना, पुलिस, प्रशासन व समाजसेवियों के सहयोग की सराहना की। केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह और मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर अधिक मदद मांगी गई।
लोक निर्माण मंत्री के साथ दौरा
शाम को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी थुनाग पहुंचे। जयराम ठाकुर ने उनके साथ मिलकर नुकसान का जायजा लिया और राहत कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम हिम्मत नहीं हारेंगे, जल्द ही फिर उठ खड़े होंगे।” उन्होंने पुलिस, प्रशासन, अन्य सभी विभाग, आम लोग, समाजसेवी सब आगे आ रहे हैं। उन्होंने सभी का इस मौके पर आपदा प्रभावितों का साथ देने के लिए आभार जताया।
-
Save Himachal: हिमाचल में NHAI के खिलाफ मंत्री अनिरुद्ध सिंह की हुंकार, “हर आवाज़, हर दस्तावेज़ बनेगी तलवार, अब जन-आंदोलन की बारी..!
-
E-Taxi Employment: CM सुक्खू ने 20 ई-टैक्सियों को दिखाई हरी झंडी, युवाओं को रोजगार का तोहफा
-
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट..! 6-8 जुलाई को भारी बारिश का खतरा..
-
Thackeray Brothers: राजनीति नहीं, इस वजह से 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स..!
-
Kangana Himachal Flood Response: आपदा में ‘नदारद’ कंगना, भड़का जनता का गुस्सा, बोली- ‘अब किस काम की सैर?
-
Himachal News: जयराम बोले-त्रासदी से 25 वर्ष पीछे चला गया सराज, राहत कार्यों में तेजी लाए सरकार
-
Himachal News: NHAI की लापरवाही से हिमाचल की जनता त्रस्त, मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने गंभीर आरोपों सहित खोला NHAI के भ्रष्टाचार का चिट्ठा..!
-
Sirmour News: बरसात में ब्लास्टिंग, गूंजते धमाके, कांपते पहाड़ और खतरे में सिरमौर के लोगों की ज़िंदगी..!