Sirmour News: बरसात में ब्लास्टिंग, गूंजते धमाके, कांपते पहाड़ और खतरे में सिरमौर के लोगों की ज़िंदगी..!

Published on: 2 July 2025
Sirmour News: बरसात में ब्लास्टिंग, गूंजते धमाके, कांपते पहाड़ और खतरे में सिरमौर के लोगों की ज़िंदगी..!

रवि |
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में जहां भारी भूस्खलन हो रहा है वही सिरमौर जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सड़क बनाने में सरेआम डायनामाइट से ब्लास्ट किया जा रहा है। ब्लास्टिंग से जहां पानी के सोर्स खत्म हो रहे है तो वही पर्यावरण को भी नुकसान पहुच रहा है।

बरसात के मौसम में ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने का भी खतरा रहता है , डायनामाइट ब्लास्टिंग होने से जहाँ स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे है । वही पर्यावरण प्रेमी सहित क्षेत्र के लोगो ने कम्पनी द्वारा किए जा रहे डायनामाइट ब्लास्टिंग पर चिंता जताई है ।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस तीन का कार्य कर रही HES इंफ्रा की सबलेट कम्पनी रुदनव इंफ्रा कम्पनी ने गंगटोली में रात को भारी अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है । ब्लाटिंग से निकलने वाला मलबा सीधा नालों में फेंका जा रहा है वही ब्लास्टिंग में भारी मात्रा में डायनामाइट का उपयोग कर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है और स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण सहित पुलिस विभाग आँख बूंद कर तमाशा देख रहा है।

अवैध डायनामाइट के उपयोग से जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रहा है तो वही कार्य कर रही कम्पनी पर सवाल उठ रहा है कि आखिर भारी मात्रा में बिना परमिशन के जिलेटिन कहां से उपलब्ध किया जा रहा है जिसकी भनक ना तो स्थानीय प्रशासन को है और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस विभाग को है।

हैरानी की बात तो यह है कि नियमों को ताक पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर ब्लास्टिंग के धमाके हो रहे है जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही है । लेकिन संबंधित विभाग को यह धमाके ना तो सुनाई दे रहे हैं ना ही दिखाई दे रहे हैं जबकि लोग दहशत में जी रहे है।

ब्लास्टिंग के धमाके से पहाड़ खोखले हो रहे तो पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है, ब्लास्टिंग से गंगटोली में पानी का जलस्तर कम हो रहा है जिससे आने वाले समय मे पानी के सोर्स बंद हो जाएंगे। बिना कागज़ात के भारी मात्रा में जिलेटिन क्षेत्र में लाया जा रहा है और साथ ही स्टोर किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ब्लास्टिंग को लेकर समाज सेवी नाथू राम चौहान ने भी प्रशासन पर सवाल उठाए है।

उधर ,एसडीएम शिलाई ने बताया कि अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग की सूचना उन्हें मिली है , सम्बंधित कम्पनी पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

ND Prajasatta

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now