रवि |
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में जहां भारी भूस्खलन हो रहा है वही सिरमौर जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सड़क बनाने में सरेआम डायनामाइट से ब्लास्ट किया जा रहा है। ब्लास्टिंग से जहां पानी के सोर्स खत्म हो रहे है तो वही पर्यावरण को भी नुकसान पहुच रहा है।
बरसात के मौसम में ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने का भी खतरा रहता है , डायनामाइट ब्लास्टिंग होने से जहाँ स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे है । वही पर्यावरण प्रेमी सहित क्षेत्र के लोगो ने कम्पनी द्वारा किए जा रहे डायनामाइट ब्लास्टिंग पर चिंता जताई है ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर फेस तीन का कार्य कर रही HES इंफ्रा की सबलेट कम्पनी रुदनव इंफ्रा कम्पनी ने गंगटोली में रात को भारी अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है । ब्लाटिंग से निकलने वाला मलबा सीधा नालों में फेंका जा रहा है वही ब्लास्टिंग में भारी मात्रा में डायनामाइट का उपयोग कर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है और स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण सहित पुलिस विभाग आँख बूंद कर तमाशा देख रहा है।
अवैध डायनामाइट के उपयोग से जहां क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रहा है तो वही कार्य कर रही कम्पनी पर सवाल उठ रहा है कि आखिर भारी मात्रा में बिना परमिशन के जिलेटिन कहां से उपलब्ध किया जा रहा है जिसकी भनक ना तो स्थानीय प्रशासन को है और ना ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस विभाग को है।
हैरानी की बात तो यह है कि नियमों को ताक पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर ब्लास्टिंग के धमाके हो रहे है जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही है । लेकिन संबंधित विभाग को यह धमाके ना तो सुनाई दे रहे हैं ना ही दिखाई दे रहे हैं जबकि लोग दहशत में जी रहे है।
ब्लास्टिंग के धमाके से पहाड़ खोखले हो रहे तो पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है, ब्लास्टिंग से गंगटोली में पानी का जलस्तर कम हो रहा है जिससे आने वाले समय मे पानी के सोर्स बंद हो जाएंगे। बिना कागज़ात के भारी मात्रा में जिलेटिन क्षेत्र में लाया जा रहा है और साथ ही स्टोर किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ब्लास्टिंग को लेकर समाज सेवी नाथू राम चौहान ने भी प्रशासन पर सवाल उठाए है।
उधर ,एसडीएम शिलाई ने बताया कि अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग की सूचना उन्हें मिली है , सम्बंधित कम्पनी पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
-
Solan News: बद्दी पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 23 लाख की अवैध संपत्ति जब्त..!
-
Sirmour News: सिरमौर पुलिस ने डेढ़ साल में 10 बड़े नशा तस्करों को जेल पहुँचाया , 2.19 करोड़ रूपये की संपत्ति भी जब्त..!
-
Sirmour News: राजगढ़ छेड़खानी मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, विभाग ने दिए जांच के आदेश..!
-
Himachal BJP President: डॉ. राजीव बिंदल तीसरी बार संभालेंगे कमान, रचा इतिहास
-
Shimla News: शिमला में देखते ही देखते जमींदोज हो गया पांच मंजिला मकान..!
-
Sirmour News सिरमौर पुलिस की ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ आधी रात में बड़ी कार्रवाई
-
Himachal Flash Flood Controversy: कांग्रेस विधायक पर वन निगम उपाध्यक्ष का पलटवार..!