Sirmour Rest House Fire: सिरमौर जिले के वन मंडल राजगढ़ की हाब्बन रेंज के ठंडीधार में सोमवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच एक 60 साल पुराने वन विभाग के रेस्ट हाउस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त रेस्ट हाउस में कोई मौजूद नहीं था, फॉरेस्ट गार्ड फूला राम भी गश्त पर थे। अन्यथा, यह एक बड़ा हादसा बन सकता था।
प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर रेस्ट हाउस को आग के हवाले किया। कुछ सूत्रों के मुताबिक, फॉरेस्ट गार्ड ने हाल ही में कीमती देवदार की लकड़ी बरामद की थी, जिससे आशंका है कि इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया हो। मौके से पेट्रोल की बोतल मिलने से आग लगाने की थ्योरी और मजबूत हो गई है।
इस हादसे में रेस्ट हाउस के दो कमरे, किचन और एक हॉल पूरी तरह जल गए, जिससे करीब 45 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह रेस्ट हाउस 1965 में बना था और लंबे समय से वन विभाग की सेवा कर रहा था।घटना की सूचना मिलते ही वन मित्र ने उच्चाधिकारियों को अलर्ट किया, और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
आश्चर्यजनक रूप से, रात भर मूसलाधार बारिश के बावजूद आग ने देवदार से बने पूरे रेस्ट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। वन विभाग ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। डीएफओ राजगढ़ समीर राज ने बताया कि पुलिस को शिकायत दे दी गई है और प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, अज्ञात तत्वों ने पेट्रोल का इस्तेमाल कर रेस्ट हाउस (Rest House Fire) को जलाया है।
पुलिस इस मामले (Rest House Fire) की गहन जांच कर रही है। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हर पहलू की जांच की जा रही है।
-
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पर विपक्ष की सक्रियता ने बदला खेल..!
-
Sirmour News: सिरमौर पुलिस ने डेढ़ साल में 10 बड़े नशा तस्करों को जेल पहुँचाया , 2.19 करोड़ रूपये की संपत्ति भी जब्त..!
-
Himachal BJP President: डॉ. राजीव बिंदल तीसरी बार संभालेंगे कमान, रचा इतिहास
-
Shimla News: शिमला में देखते ही देखते जमींदोज हो गया पांच मंजिला मकान..!