Shimla News: हिमाचल में सोमवार 30 जून को चार जिलों कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में रेड और अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी बीच राजधानी शिमला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ भारी बारिश के दौरान एक 5 मंज़िला इमारत को कुछ ही पलों में ज़मींदोज़ कर दिया। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिमला शहर के भट्टाकुफर इलाके में सोमवार सुबह 5 मंजिला मकान जमींदोज हो गया। पार्षद नरेंद्र ठाकुर के अनुसार फोरलेन निर्माण के चलते इस मकान को खतरा पैदा हो गया था। यह क्षेत्र चमियाना पंचायत के अधीन आता है। देर रात इस मकान को खाली करवा दिया गया था।
यह मकान एक सेवानिवृत सहायक अभियंता का बताया जा रहा है जिनकी कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है। अब इसमें उनकी पत्नी और परिवार रहता था। रविवार देर रात इन्हें घर से बाहर सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था। सोमवार सुबह यह मकान धमाके के साथ ढह गया। मौके पर एक अन्य मकान में भी दरारें आ गई हैं।
राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सोमवार सुबह पांच मंजिला इमारत गिरने का वीडियो ।#Shimla #HimachalWeather #HimachalPradesh pic.twitter.com/uGQ8b8Hq5z
— Prajasatta (@prajasattanews) June 30, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर में पानी का बहाव इतना तेज़ हो गया कि पहाड़ी ढलान पर बनी यह इमारत देखते ही देखते भरभरा कर गिर गई। चंद सेकेंड में पूरी इमारत धूल के गुबार में बदल गई। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे इमारत पहले हिलती है और फिर ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। गनीमत रही कि इमारत के गिरने से पहले ही आस-पास के लोगों को खतरा भांप लिया गया था और कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के लिए की गई गलत खोदाई के चलते इस क्षेत्र में कई मकानों के ढहने का खतरा पैदा हो गया है। फिलहाल जिला प्रशासन, पुलिस फोरलेन की टीमें मौके पर पहुंच गई है।
-
Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल विस्तारपूर्वक..!
-
Gold and Silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, जानिए क्या है आपके शहर में लेटेस्ट रेट?
-
Sirmour Police: सिरमौर पुलिस की ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ आधी रात में बड़ी कार्रवाई
-
Shimla News: ठियोग में निजी स्कूल की महिला कर्मचारी ने प्राचार्य पर लगाए यौन शोषण और धमकी के गंभीर आरोप